Jaisalmer News: 2025 के स्वागत में स्वर्णनगरी दुल्हन सी सज चुकी है. नववर्ष के स्वागत के लिए आयोजनों का मंच भी जगमगा रहा है. सभी को इंतजार है तो केवल आज की रात का, जब न्यू इयर सेलिब्रेशन की सदा फिजां में गूंजेगी.
Trending Photos
Jaisalmer News: आने वाले वर्ष 2025 के स्वागत में स्वर्णनगरी दुल्हन सी सज चुकी है. देश के कोने-कोने से हजारों देसी सैलानियों का जमघट लगा है, तो छोटी-बड़ी होटलों से लेकर सम और खुहड़ी के रिसोर्ट्स में बीत रहे वर्ष को विदाई और नववर्ष के स्वागत के लिए आयोजनों का मंच भी जगमगा रहा है.
नववर्ष के बंपर पर्यटन सीजन के अवसर पर जैसलमेर नगर रंग-बिरंगी रोशनियों की जगमगाहट से शानदार ढंग से चमक रहा है. सभी बड़ी होटलों को दिलकश तरीके से सजाया-संवारा गया है. होटलों के बीच इस मामले में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का ही यह परिणाम है कि कोई किसी से कम नहीं दिख रही.
स्थानीय होटल व रिसोर्ट में रोशनियों की झालरों से लेकर झाड़-फानूस से सजाया गया है. विशालकाय मंच बनाए गए हैं, जहां राजस्थानी लोकगीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी बहेगी. वहीं, बॉलीवुड के गानों और अन्य पाश्चात्य धुनों पर थिरकने के लिए डांस फ्लोर लगाए गए हैं. इन पर आज साल की आखिरी शाम को ढलते ही धमाल मचने लगी है. वहीं, राजस्थानी फोक डांस के साथ कई बैंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन को रंगीन बनाएंगे.
जैसलमेर के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के पास फुर्सत नहीं बची है तो अचानक बिना पूर्व योजना के स्वर्णनगरी पहुंचे सैलानियों के सामने रहने की ठौर का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है. वजह साफ है, शहर की करीब 250 होटलों और सम के 250 रिसोर्ट्स में से अधिकांश ने नो-रूम या हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है. पेइंग गेस्ट हाउस से लेकर डाक बंगलो, सर्किट हाउस और अन्य रेस्ट हाउस में भी स्थितियां करीब इसी तरह की हैं.
दिलकश तरीके से सजाया-संवारा गया है. होटलों के बीच इस मामले में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का ही यह परिणाम है कि कोई किसी से कम नहीं दिख रही. स्थानीय बड़ी होटलों में रोशनियों की झालरों से लेकर झाड़-फानूस से सजाया गया है. विशालकाय मंच बनाए गए हैं, जहां राजस्थानी लोकगीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी बहेगी, वहीं बॉलीवुड के गानों और अन्य पाश्चात्य धुनों पर थिरकने के लिए डांस फ्लोर लगाए गए हैं. जिन पर आज साल की आखिरी शाम को ढलते ही धमाल मचने की पूरी संभावना है. यह जश्न नववर्ष लागू होने के बाद तक चलेगा.