Jaipur News: शिक्षा विभाग में प्रारंभिक शिक्षा से माध्य​मिक शिक्षा में शिक्षकों को भेजने के कवायद को आगामी आदेशों तक स्थगि​त कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के करीब माध्यमिक शिक्षा के 26 हजार रिक्त पदों पर प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को भेजा जाना था. जिसका शिक्षक ​संगठन विरोध कर रहे ​थे इस संबंध में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात भी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को निदेशक द्वारा कमेटी बनाकर निदेशालय के अधिकारियों के साथ वार्ता करवाई गई.


ये भी पढ़ें- RBSE 5th Result 2023: आरबीएसई 10th और 5th बोर्ड के रिजल्ट की डेट फिक्स! इस दिन आ रहा है..


जिसमें यह निष्कर्ष निकला की आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि 6 डी स्थगित होने से शिक्षकों ने रा​हत की सांस ली है. प्रक्रिया स्थगित होने से स्थानांतरण हेतु पद खाली रहेंगें जिस पर सरकार स्थानांतरण कर सकती है. साथ ही गत तीन सत्र से रूकी हुई प्रक्रिया शीध्र शुरू की जाए.