Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि अब राजस्थान की महिलाओं और बालिकाओं को रोडवेज बसों में मंथली पास बनवाने पर 90 फीसदी छूट मिलेगी. सिर्फ 10 फीसदी पैसा देकर महिलाएं पास बनवा सकेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऐलान के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने इसकी पालना के आदेश दे दिए हैं. इस नियम के तहत सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज बसों में छूट मिलेगी. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav date Live: राजस्थान में आज चुनाव की घोषणा! 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे


राजस्थान में बसों के किराए में 90% छूट
बालिकाओं एवं महिलाओं को अब पास बनवाने पर किराए में 90% छूट दी जाएगी. यह सुविधा रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों दोनों में महिलाओं को मिल सकेगी. राज्य सरकार द्वारा किराया राशि का पुनर्भरण किया जाएगा.  बता दें कि राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं को बसों में 50 फीसदी छूट पहले से ही मिल रही है. 


महिलाओं को होगा दोगुना फायदा
फिलहाल राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को करीब 1.61 लाख मासिक यात्रा पास जारी किए हुए हैं. यह पास किराए की राशि में 45 प्रतिशत छूट देकर जारी किए जाते हैं. वहीं, अब बालिकाओं और महिलाओं को रोडवेज बसों में मंथली पास में 90 प्रतिशत की छूट दिए जाने से उनको रुपयों की संख्या में दोगुना से भी ज्यादा फायदा होगा. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे, आचार सहिंता लागू


बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की बालिकाओं एवं महिलाओं को यह छूट देकर एक और मास्ट स्ट्रोक चल दिया है, जिसका असर राजस्थान विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होने हैं और 3 दिसंबर को काउंटिंग होंगी.