Rajasthan BJP will surround Congress government: बीजेपी इस महीने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश में अलग अलग जगह प्रदर्शन करेगी. बीजेपी महिला मोर्चा 5 जुलाई को राजधानी जयपुर में, 12 जुलाई को किसान मोर्चा झुंझुनूं तथा 18 जुलाई को युवा मोर्चा अजमेर में जोरदार प्रदर्शन करेगा. तीनों मोर्चा अलग अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे.


बीजेपी महिला मोर्चा 5 जुलाई को जयपुर में करेगी प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान की नकारा और भ्रष्ट सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाई. राज्य में कानून लचर है, एक के बाद एक घटनाएं हो रही है. सड़क से खेत, हॉस्पिटल से विद्यालय कहीं महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित नहीं है. देश में राजस्थान दुष्कर्म के मामले में नम्बर वन राज्य बन गया है. राजस्थान के सीएम कहते हैं अधिकांश मामले फर्जी पाए जाते हैं , ऐसे में इन मामलों को लेकर कहीं न कहीं राज्य सरकार की गंभीरता नहीं दिखती है. महिलाओं के खिलाफ हो रहे इन्हीं अपराधों को लेकर प्रदेश का महिला मोर्चा 5 जुलाई को सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन करेगा.


12 जुलाई को किसान मोर्चा झुंझुनूं 


जोशी ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस ने किसान कर्जा माफी की बात कही थी. कर्जा माफी तो नहीं हुई उल्टे चालीस हजार से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम होने की कगार पर है. लंपी में किसानों की मदद नहीं कर पाए, सरकार की लापरवाही से लाखों गाएं काल का ग्रास बनी. सरपंच संघ ने कुछ और कहा, विधानसभा में क्या घोषणा की और अब कुछ किसानों को सहायता देना. यह किसानों के खिलाफ सरकार की नीयत में खोट है. इसको लेकर बीजेपी किसान मोर्चा 12 जुलाई को झुंझुनूं में प्रदर्शन करेगा.


18 जुलाई को युवा मोर्चा अजमेर में जोरदार प्रदर्शन 


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को भविष्य खराब करने का पाप किया है. सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया. बीजेपी युवा मोर्चा बेरोजगारी, पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों पर 18 जुलाई को अजमेर में प्रदर्शन करेगा. प्रदेश का युवा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा. गूंगी बहरी सरकार को जगान का का काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजीत पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कोई अपना घर छोडकर ऐसे ही नहीं जाता है. इधर इनको अपना भविष्य दिखता है, मजबूत नेतृत्व दिखाई देता है. राष्ट्र दिखता है तो वो यहां आ रहे हैं. कई बार राष्ट्र हित और देश हित में काम होते हैं कुछ दलों ने तो खसम खा रखी है कि बीजेपी का विरोध करना है. वो जानते हैं कि देश की जनता का मिजाज क्या है ? जनता क्या चाहती है, फिर भी विरोध करना है.


बीजेपी नेशन फर्स्ट के लिए काम करती-  जोशी


धारा 370 हो, नागरिकाता संशोधन कानून, तीन तलाक की बात हो, मामला कोई भी हो ये विरोध करते हैं. जोशी ने कहा कि बीजेपी नेशन फर्स्ट के लिए काम करती है. धारा 370 का पहले नहीं हटाई जा सकती थी कि या राम मंदिर पहले नहीं बन सकता था क्या ? इसके लिए देश से पहले वोट बैंक रहा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के लिए देश सबसे पहले है. पीएम मोदी इसी भावना के साथ काम कर रहे हैं.


विपक्षी एकजुटता पर बोले जोशी 


जोशी ने कहा कि महाअघाडी का इतिहास क्या है, साथ मिलने का का कारण क्या है, क्या मजबूरी है कि सब साथ मिलकर बैठना चाहते हैं। क्या कारण है कि जो राजनीतिक दल एक दूसरे का महाचोर कहते थे, जब जनाधार खोता हुआ दिखा तो एकजुट हो गए। जो एक दूसरे को भ्रष्ट चाेर कहते थे एक साथ बैठे हैं. कहीं न कहीं लगता है कि अपना धरातल खिसकता जा रहा है जनता का विश्वास उठता जाता है बेमेल लोग हैं दिखाने के लिए साथ हैं जो संभव नहीं है.


नई टीम संतुलित - जोशी


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नई कार्यकारिणी को लेकर कहा कि सभी वर्गों सभी क्षेत्रों का समोवश एक ऐसी टीम बनाई है जो सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी है. टीम संगठन में जिनका लंबा अनुभव है जो लम्बा समय पार्टी के विस्तार को काम दे सकें, युवा जो पूरे जोश के साथ कार्य को आगे बढ़ाए. ओबीसी, सामान्य, एसी-एसटी महिला, युवा सभी वर्गों का समावेश किया गया है.


पीएम मोदी और गडकरी का दौरा 


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में पीएम मोदी, अमित शाह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं हुई है. जिनमें रिकॉर्ड भीड़ आई है. इस कडी चार जुलाई को प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाईवे बाइपास का लोकार्पण करने आएंगे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की सभा रखी गई है. इसी तरह आठ जुलाई को बीकानेर में पीएम मोदी आएंगे. इस दौरान बीजेपी की सभा भी आयोजित की जाएगी.