Rajasthan Election 2023: एनफोर्समेंट एजेंसियों ने राजस्थान में की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 40 दिन में 644 करोड़ की जब्ती
Rajasthan Election 2023 : निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 644 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है.जयपुर 106 करोड़ रूपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है.
Rajasthan Election 2023 : विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 644 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है.
जयपुर जिले में सीजर का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. प्रदेश में गत विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 920 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है.
जयपुर 106 करोड़ रूपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है. कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 36.60 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है. जोधपुर में 31.03 करोड़, कोटा में 25.37 करोड़ की सीजर, भीलवाड़ा में 25.37 करोड की सीजर, बूंदी में 26.67 करोड़, उदयपुर में 24.09 करोड़, अजमेर में 23.53 करोड़ की सीजर, बीकानेर में 23.38 करोड़, नागौर में 23.24 करोड की सीजर, चित्तौडगढ़ में 23.01 करोड़ की सीजर की कार्रवाई हुई हैं. इसी तरह श्रीगंगानगर में 20.69 करोड की सीजर की कार्रवाई हुई हैं
विधानसभा चुनाव-2023
अब तक 40 दिन में प्रदेश में 644 करोड की जब्ती
जयपुर जिले में सीजर का आंकड़ा 106 करोड़ पार
दूसरे स्थान पर अलवर में 36.60 करोड़ मूल्य की जब्ती
जोधपुर में 31.03 करोड, कोटा में 25.37 करोड की सीजर
भीलवाडा में 25.37 करोड की सीजर, बूंदी में 26.67 करोड
उदयपुर में 24.09 करोड, अजमेर में 23.53 करोड की सीजर
बीकानेर में 23.38 करोड, नागौर में 23.24 करोड की सीजर
चित्तौडगढ़ में 23.01 करोड की सीजर की कार्रवाई
श्रीगंगानगर में 20.69 करोड की सीजर की कार्रवाई