Rajasthan Election 2023: आज प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में 18 साल नव और बुजुर्ग मतदाता भी मतदान कर अपना दायित्व निभा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में नव मतदाताओ ने बताया कि पहली बार वोट करने का मौका लोकतंत्र ने दिया है. वोट करने का इंतजार वह पिछले कई दिनों से कर रहे थे, आज लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का दिन आया है. उन्होंने बताया कि हमारे वोट से एक मजबूत सरकार का गठन होगा, जो प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएगी.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav Voting 2023 Live: आज खास भी बन गए आम..! विधायक-मंत्री से लेकर DGP-CS तक मतदान के लिए कतार में खड़े, देखें हर अपडेट


चिकित्सा, शिक्षा, पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाएं आमजन को मिलनी चाहिए. प्रदेश में एक सशक्त सरकार का गठन होना चाहिए, जिससे आमजन को और अधिक सुविधाएं मिले. आने वाली सरकार को महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर और अधिक विकास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम ऐसी ही आशा करते हैं कि आने वाली सरकार सशक्त सरकार होगी. 


कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान 
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. प्रदेश में 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है. ऐसे में सभी मतदान बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बूथों में सेल्फी पॉइंट बनाए गए है, जहां लोगों मतदान कर सेल्फी ले रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan voting percentage: जानिए, राजस्थान में इस समय तक मतदान का क्या है प्रतिशत?


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023 Live: मरुधरा के महासमर में दिग्गजों की परीक्षा आज, प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान