Rajasthan Election: बीजेपी, कांग्रेस के बाद `आप` ने भी जारी की दूसरी लिस्ट, 21 कैंडिडेट्स को उतारा मैदान में
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी रण तैयार हो चुका है. बीजेपी,कांग्रेस, आरएलपी, बीएसपी समेत तमाम पार्टियां अपने कैंडिडेट्स उतार रही हैं, वहीं अब आम आदमी पार्टी ने अपने 21 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी (Aam Aadmi Party Releases Second List Rajasthan) सूची जारी कर दी है, आपको बता दें कि इस सूची में पार्टी मे 21 कैंडिडेट्स को मैदान में उतारी है. वहीं, पहली सूची में 23 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए थे. यानी अबतक आप ने अपने 44 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. देखना होगा कि क्या पंजाब और दिल्ली की तरह आप राजस्थान में भी कोई कमाल दिखा पाएगी की नहीं?
AAP ने जिन 21 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं, उनमें से राजस्थान विधानसभा की इन सीटों के नाम शामिल हैं. सिविल लाइन्ंस, बस्सी, बहरोड़, रामगढ़, नंदबाई, करौली, सवाई माधोपुर,बीकानेर वेस्ट, रतनगढ़, सीकर, शाहपुरा, चौमू, समेत कई 23 सीटें शामिल है.
सीट नाम
बीकानेर वेस्ट -मनीष शर्मा
रतनगढ़- डॉ. संजू बाला
सीकर- जभर सिंह किचर
शाहपुरा- रामेश्वर प्रसाद सैनी
चौमूं- हेमंत कुमार कुमावत
सिविल लाइन- अर्चित गुप्ता
बासी- रामेश्वर प्रसाद जंद
बहरौर- एडवोकेट हरदान सिंह गुर्जर
रामगढ़- विशेंद्र सिंह
नंदबाई- रोहिताश चतुर्वेदी
करौली- हीना पिरोज बेग
सवाई माधोपुर- मुकेश भूप्रेमी
खानडार- मनफूल बैरवा
मारवाड़ जंक्शन- नरपत सिंह
बाली- लाल सिंह
जोधपुर- रोहित जोशी
संचौर- राम लाल विशनोई
शाहपुरा- पुराना माल खटिक
पिपलदा- दिलीप कुमार मीणा
छाबरा- आरपी मीणा
खानपुर- दीपेश सोनी
25 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. इस डेट पर पूरी 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता अपना मतदान करेंगे. ऐसे में पार्टियां अपने कैंडिडेट्स के नाम जारी करते हुए चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आप. आरएलपी, बीएसपी समेत सभी छोटे- बड़े दल अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर रही हैं. लेकिन जानकारों कि मानें तो टक्कर सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय और चौथे और पांचवें मोर्चे की पार्टियां भी हार-जीत के आंकड़े को प्रभावित कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: अशोक लाहौटी के टिकट कटने पर नाराजगी, व्यापार छोड़ सड़क पर उतरे वैश्य समाज