जयपुर न्यूज: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शुक्रवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची पर मंथन किया जाएगा. शेष बची 76 सीटों में से 66 सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी पिछली बार हारी थी. हालांकि इनमें कुछ सीटें ऐसी है जिन पर बीजेपी कम अंतर से हारी थी, ऐसे में इन सीटों पर प्रत्याशी चयन करना बीजेपी के लिए टेडी खीर साबित हो रही है. इसके अलावा कोर कमेटी में प्रत्याशियों की सूची के बाद होने वाली बगावत को रोकने को लेकर भी चर्चा की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरुधरा के महासमर को जीतने के लिए बीजेपी पूरी तरह सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 124 सीटों पर दो सूचियों में प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. पहली और दूसरी सूची पर बीजेपी में कई जगह प्रत्याशियों का विरोध भी हो रहा है. बीजेपी 20 0 में से बची हुई 76 सीटों पर टिकट घोषणा की कवायद कर रही है. सूची जारी करने से पहले पार्टी नेता एक एक सीट पर विचार मंथन कर रहे हैं.


बीजेपी में आज शाम पांच बजे प्रदेश कोर कमेटी प्रस्तावित है. इस कमेटी में अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्य शामिल होंगे. बताया जा रहा रहा है कि तीसरी सूची को लेकर कोर कमेटी की इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करेगी. ये पैनल तैयार होने के बाद दिल्ली में कोर ग्रुप के चुनिंदा लोगों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ बैठक होगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अगले सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तीसरी सूची पर मुहर लग जाएगी .


इन 76 सीटों पर मंथन


सादुलशहर , करनपुर , सूरतगढ़ , हनुमानगढ़, खाजूवाला, कोलायत , सादुलपुर, सरदारशहर, पिलानी, खेतड़ी, सीकर, खंडेला, विराटनगर , शाहपुरा , जमवारामगढ़, हवामहल , सिविल लाइन, आदर्श नगर, किशनपोल, किशनगढ़ बांस , बहरोड़ , रामगढ़ , राजगढ़ - लक्ष्मणगढ़ ,कठूमर, कामा , भरतपुर, नंदबाई, बयाना, बसेड़ी, बाड़ी, राजाखेड़ा , टोडाभीम, करौली, महुवा, सिकराय, दौसा, गंगापुर, निवाई, टोंक, मसूदा, लाडनू , डीडवाणा, खींवसर , मारवाड़ जंक्शन, ओसियां, भोपालगढ़, फलोदी, लोहागढ़, शेरगढ़, सरदारपूरा, जोधपुर , लूणी , जैसलमेर , शिव, बाड़मेर, पचपदरा , गुढा मालानी, भीनमाल, रानीवाड़, बांसवाड़ा, मांवली, वल्लभनगर, कपासन , बेगू , डेगाना , भीम , शाहपुरा ( जयपुर ), हिण्डोली , केशोरायपाटन , पीपल्दा , कोटा उत्तर , लाडपुरा, रामगंज मंडी, अंता , किशनगंज, बारां - अटरू शामिल है.


शेष बची 76 सीटों में से 10 ऐसी सीटें जहां भाजपा जीती हुई है, बाकी सभी सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था , जीती हुई सीटों में शाहपुरा , केशोरायपाटन, भीनमाल, सूरतगढ़ , रानीवाड़ा , फलोदी , लाडपुरा , रामगंजमंडी, मांवली, कपासन विधानसभा सीटें है . हालांकि इनमे से भी केशोरायपाटन औऱ रामगंजमंडी से मौजूदा भाजपा के विधायकों ने सीट बलने की इच्छा जताई है. 


अब भाजपा के सामने दोहरी चुनोती है पहला तो अगर हारी हुई सीट पर प्रत्याशी बदला जाए तो पहली सूची की तरह विरोध होना तय है, वहीं अगर हारे हुए प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए तो लंगड़े घोड़े पर दांव लगाने वाली कहावत सी बात होगी. इसके अलावा प्रत्याशी चयन के बाद विरोध होता है तो उसे किस प्रकार कंट्रोल किया जाए. क्योंकि प्रत्याशियों की बगावत से ज्यादा असंतोष को लेकर प्रदर्शन से ज्यादा नुकसान हो रहा है. इन तमाम संभावनाओं पर कोर कमेटी की बैठक में मंथन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट


राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी


राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा


बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन