जयपुर न्यूज: जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होते समय मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के मेनिफेस्टो में कुछ भी नया नहीं है. हम 500 रुपए में एक करोड़ 5 लाख लोगों को सिलेंडर देने जा रहे हैं. ये लोग अभी भी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर अटके हुए हैं. उनके घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है, बल्कि हमारी योजनाओं को कॉपी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला सुरक्षा के मामले में वाराणसी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की घटना का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में बीएचयू जैसे संस्थान में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई लेकिन उस घटना पर यह लोग कुछ नहीं बोलेंगे. राजस्थान में चूंकि हमने हर एक एफआईआर को अनिवार्य किया है, इसलिए यहां अपराध ज्यादा दर्ज हो रहे हैं.


पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ दूदू जा रहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा ने मेनिफेस्टो में OPS को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, जातिगत जनगणना को लेकर कोई बात नहीं कही गई है. कांग्रेस की जो पुरानी घोषणाएं चल रही, उन्हीं को रिपीट किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान


विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब