बीजेपी के घोषणा पत्र पर सीएम गहलोत ने साधा निशाना, कहा-हमारी योजनाओं को कॉपी किया
राजस्थान चुनाव: पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ दूदू जा रहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा ने मेनिफेस्टो में OPS को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है
जयपुर न्यूज: जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होते समय मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के मेनिफेस्टो में कुछ भी नया नहीं है. हम 500 रुपए में एक करोड़ 5 लाख लोगों को सिलेंडर देने जा रहे हैं. ये लोग अभी भी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर अटके हुए हैं. उनके घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है, बल्कि हमारी योजनाओं को कॉपी किया गया है.
महिला सुरक्षा के मामले में वाराणसी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की घटना का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में बीएचयू जैसे संस्थान में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई लेकिन उस घटना पर यह लोग कुछ नहीं बोलेंगे. राजस्थान में चूंकि हमने हर एक एफआईआर को अनिवार्य किया है, इसलिए यहां अपराध ज्यादा दर्ज हो रहे हैं.
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ दूदू जा रहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा ने मेनिफेस्टो में OPS को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, जातिगत जनगणना को लेकर कोई बात नहीं कही गई है. कांग्रेस की जो पुरानी घोषणाएं चल रही, उन्हीं को रिपीट किया गया है.
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब