राजस्थान चुनाव: इस निर्दलीय प्रत्याशी ने थामा बीजेपी का दामन,सतीश पूनिया ने पार्टी का दुपट्टा पहनाया
राजस्थान न्यूज: निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों और राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हो गये.
जयपुर न्यूज: आमेर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने भाजपा परिवार में शामिल होकर विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को समर्थन देकर भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया है.
मुरारीलाल मीणा ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों और राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हो गये.सतीश पूनिया ने माला और दुपट्टा पहनाकर भाजपा में उनको शामिल किया. सभी ने एकजुटता से आमेर में भाजपा को जिताकर कमल खिलाने का संकल्प लिया है.
सतीश पूनिया ने कहा कि मुरारीलाल मीणा और जगदीश भुमला के भाजपा में शामिल होने से राष्ट्रवाद, भाजपा और मुझे बहुत ताकत एवं ऊर्जा मिली है. उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार बनने पर आमेर के विकास को नई मजबूती देते हुये सभी समाजों के सम्मान और स्वाभिमान को आगे बढ़ायेंगे.
दूसरी ओर आमेर से निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश सैनी की तेजाजी मंदिर जाजोलाई तालाब पर एक जनसभा आयोजित हुई. जिसमें वार्ड नम्बर 1, 2, 3, 4 और 5 के लोग मौजूद रहे. जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि में बाहरी यहां क्या मांगते हैं. यहां जो पैराशूट आएगा, वो इस बार यहां टिकने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी