Chomu : राजधानी जयपुर के चौमूं इलाके में भी औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को बिजली कटौती के संदर्भ में जयपुर डिस्कॉम ने नोटिस जारी किए हैं. प्रत्येक बुधवार को शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक औद्योगिक इकाइयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवल इकाइयों में प्रकाश के लिए बिजली काम में ली जा सकती है. औद्योगिक इकाई को पूर्णतया बंद रखना होगा. अगर कोई फैक्ट्री संचालक इस आदेश की अवहेलना करता है. तो डिस्कॉम ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है.


जानकारी के मुताबिक इस आदेश से चौमूं उपखंड में 800 से 850 से फैक्ट्रियां प्रभावित होंगी. सबसे ज्यादा संकट दुग्ध प्लांटों के सामने खड़ा होगा. क्योकिं दूध को सुरक्षित रखने के लिए प्लांट का 24 घंटे संचालन करते हैं.


ऐसे में दुग्ध प्लांटों के सामने बड़ी समस्या है, दूध को सुरक्षित रखने के लिए अब बड़ा जनरेटर लगाना पड़ेगा. चौमूं इलाके में सबसे ज्यादा दूध प्लांटों का संचालन होता है.


दरअसल राजस्थान में बिजली कटौती को लेकर अब औद्योगिक इकाइयों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सप्ताह में 1 दिन औद्योगिक इकाइयों में करीब 6 घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती की जाएगी.


राजस्थान का वो जिला जहां पापड़ बन गयी सड़क, लोगों ने किया हंगामा