Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़ा हादसा होने से टल गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उद्घाटन से पहले ही इंडोर स्टेडियम के हॉल की फॉल सीलिंग गिर गई. 500 वर्ग गज लंबे-चौड़े हॉल की फॉल सीलिंग गिरने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. करीब 3 करोड़ की लागत से केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. जो 1 वर्ष में बनकर तैयार हुआ था. स्टेडियम का आज तक उद्घाटन नहीं होने से उसमें ताले लगे हुए हैं. वर्ष 2019 में केंद्रीय मंत्री रहते हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्टेडियम की नींव रखी थी.



स्टेडियम को उद्घाटन नहीं,घटिया सामग्री उपयोग का अरोप



राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया गया था. पूर्व जयपुर ग्रामीण सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रहते राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था.



जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने और खेल अभ्यास की दृष्टि से स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. एक वर्ष में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हुआ उसके बाद से आज तक स्टेडियम उद्घाटन के लिए तरस रहा था.



फॉल सीलिंग गिरने की सूचना से सैंकड़ों लोग स्टेडियम पहुंचे. स्थानीय निवासी गिर्राज शर्मा सहित लोगों ने निर्माण के दौरान घटिया सामग्री उपयोग लेने का आरोप लगाया. फॉल सीलिंग गिरते समय चौकीदार बाहर था. इस प्रकार बड़ा हादसा टल गया. उद्घाटन नहीं होने से करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम में शराबियों और मवेशियों का जमावड़ा रहता है. 



पूर्व जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा ने बताया कि इंडोर स्टेडियम की फॉल सिलिंग गिरने की जांच हो. संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई हो. वहीं मीणा ने भाजपा नेताओं पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी कथनी और करनी में अंतर है जो कि इंडोर स्टेडियम उद्घाटन से पहले टूट गया इससे स्टेडियम नहीं टूटा युवा खिलाडियों के सपने टूट गए.



बता दें कि केंद्रीय मंत्री रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वर्ष 2019 में स्टेडियम की नींव रखी थी. कोरोना के कारण निर्माण में बाधा आई. निर्माण में समय अधिक लगा. खेल मंत्रालय द्वारा 2 करोड़ 94 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे. स्टेडियम का 1000 वर्ग गज में निर्माण हुआ है. फॉल सीलिंग गिरने घटना से लोगों में आक्रोश और खेल प्रेमियों में निराशा है.