Rajasthan Flight Route Diversion: विमान से यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें, ये फ्लाइट हो गईं रद्द और कुछ का समय बदला
Rajasthan Flight Route Diversion: विमान से यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें. कुछ फ्लाइट रद्द हो गईं हैं साथ ही कुछ का समय बदल गया है. जानिए पूरी डिटेल्स
Rajasthan Flight Route Diversion: प्रदेश में सर्दी का दौर लगातार जारी है. पूर्वी हवाओं से, पूर्वी, उत्तरी पश्चिमी भागों में मौसम बदल गया है. 2 से 3 दिन घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग की माने तो इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज की संभावना है. शेखावाटी के क्षेत्रों में आगामी दिनों के तापमान में गिरावट होगी. आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.
वहीं जयपुर में हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर देखा गया है. इंडिगो की सुबह 5:40 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E-7154 रद्द हो गई. विस्तारा की सुबह 6:30 बजे मुंबई की फ्लाइट UK-566 नहीं जा सकी. इंडिगो की सुबह 8:35 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट देरी से जाएगी. सुबह 8:35 बजे की फ्लाइट 6E-7217 सुबह 9:50 बजे तक जा सकेगी. इंडिगो देहरादून की फ्लाइट 6E-7274 देरी से जाएगी. सुबह 9:05 के बजाय 9:50 बजे तक रवाना होगी.
दिल्ली में कोहरे से बीती रात 8 फ्लाइट्स हुई जयपुर डायवर्ट हुई. 4 इंटरनेशनल, 3 घरेलू व 1 चार्टर फ्लाइट डायवर्ट हुए.
वियतजेट की हनोई से दिल्ली फ्लाइट VJ-971
एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-808
अलायंस एयर की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट 9I-622
इंडिगो की बेंगलुरु से चंडीगढ़ फ्लाइट 6E-6385
स्पाइसजेट की हनोई से दिल्ली कार्गो फ्लाइट SG-7273
स्पाइसजेट की हनोई से दिल्ली कार्गो फ्लाइट SG-7263
एयर इंडिया की काठमांडू से दिल्ली फ्लाइट AI-212
जम्मू से दिल्ली चार्टर फ्लाइट हुई डायवर्ट.
इनमें से 6 फ्लाइट अभी भी अटकी हुई हैं.
वहीं दिल्ली और चंडीगढ़ में कोहरे के कारण फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई. एक इंटरनेशनल व तीन घरेलू फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई.
हनोई से दिल्ली वियतजेट की फ्लाइट VJ971 हुई डायवर्ट
बेंगलुरु से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-808 डायवर्ट
इंदौर से दिल्ली जा रही अलायंस एयर की 9I-622 डायवर्ट
बेंगलुरु से चंडीगढ़ इंडिगो की फ्लाइट 6E-6385 हुई डायवर्ट