Rajasthan Free Smartphone: फ्री स्मार्टफोन योजना में बड़ा बदलाव, अब प्रतिदिन 200 फोन का वितरण, जानें नये नियम
Free Smartphone Yojana 2023: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में पहले फेज में चयनित लाभार्थियों को अब कतार में नहीं लगना पड़ेगा. एक लाभार्थी को स्मार्ट देने के प्रोसेस में लग रहे समय को देखते हुए अब प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को बुलाकर फ्री स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा.
Rajasthan Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के शुरुआती दौर में हुई गलतियों से सबक लेते प्रशासन ने कुछ बदलाव किए है. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के पहले चरण के तहत लाभार्थियों को स्मार्ट फोन प्राप्त करने के लिए कतार में नहीं लगना होगा. बल्कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को जन आधार से पंजीकृत मोबाइल पर कॉल और मैसेज कर पूरी जानकारी दी जाएगी.
-फ्री स्मार्टफोन योजना-गलतियों से प्रशासन ने लिया सबक
-प्रत्येक शिविर में प्रतिदिन 200 फोन का होगा वितरण
-स्मार्ट फोन के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा मैसेज
-इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना से तहत लग रहे कैम्प
-30 सितंबर तक 22 केन्द्रों पर होगा मोबाइल वितरण
-पहले चरण में जयपुर के 6 और जयपुर ग्रामीण के 16 केन्द्रों पर फोन का वितरण
-स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और प्रत्येक रविवार नही लगेंगे शिविर
स्मार्टफोन योजना, कतार में नहीं होगा लगना
प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को बुलाकर वितरण किया जाएगा
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और प्रत्येक रविवार के अलावा जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले के सभी 22 शिविरों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रत्येक शिविर में 200-200 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा. किस लाभार्थी को किस दिन किस समय किस शिविर में आना है इसकी सूचना लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल और मैसेज द्वारा दी जाएगी.
कॉल और मैसेज द्वारा दी जाएगी सूचना
शिविर में आते समय अपने साथ रखें ये कागजात
डाटा प्लान का चयन
दस्तावेजों को किया जाएगा स्कैन
इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जायेगा जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनायें एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा. यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रूपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे.
बहरहाल, गहलोत सरकार का फ्री स्मार्टफोन देने का कदम महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर है। चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन देकर डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम है. जिससे महिलाएं ऑनलाइन-सरकारी सुविधाएं, एजुकेशन, शॉपिंग, पेमेंट, सोशल मीडिया समेत तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी.