Gold-Silver Price Today: मलमास लगने से सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, रेट में आया बड़ा बदलाव
Gold-Silver Price Update: शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना और चांदी के भाव घटते हुए देखने को मिली है. जानें आज का ताजा भाव..
Gold-Silver Price Today: वैवाहिक सीजन में ठहराव और मलमास लगने का असर सराफा बाजार पर है. घरेलू मांग कमजोर होने से सोना और चांदी की कीमतों गिरावट रही. आज सोने कि कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. इस सप्ताह की शुरुआत सोना कीमतों में तेजी से हुई, लेकिन अब लगातार कीमतों में फिसलन है. हालांकि सोना 55 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर के ऊपर बना हुआ है.
अंतराष्ट्रीय मांग दबाव कमजोर होने से कीमती धातुओं में मंदा
सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 55,300 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 52,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 45,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 36,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
68 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
आपको बता दें कि सोना और चांदी कीमतों में आज सभी सेगमेंट में गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार के मांग में कमी का असर कीमती धातुओं पर रहा. सोना सभी सेगमेंट में मंदा रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 55, 300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोने की जेवराती 52,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 45,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 36,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट देखी गई. कीमतों में आज भी 68 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.
साथ ही इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 53894 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 53679 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 49366 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 31528 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 66568 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!