ये योजना बना देगी किसानों को मालामाल! बीज खरीदो और पाओ करोड़ों का उपहार -राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किसानों के लिए करोड़ों रुपए के उपहार देने के लिए योजना लागू करते हुए किसानों की मेहनत को नया आयाम दिया है. इसी के तहत उन्होंने राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का प्रदेश भर के किसानों को तोहफा दिया है.
किसान बीज उपहार योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के स्थाई निवासियों को ही होगा प्रदान
नगर निगम करेगा राजस्थान के हर जिले में 51 किसानों की लगेगी लॉटरी
राजस्थान बीज निगम अपने वार्षिक 12 करोड़ के लाभांश का 4 करोड़ किसानों के नाम
केवल निगम से बीज खरीदने पर राज्य किसानों को ही मिलेगा लाभ
निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को मिलेगा लॉटरी में ट्रैक्टर
योजना के तहत बीज के एक थैले में प्राप्त कूपन के आधार पर विजेता को मिलेगा उपहार
योजना के तहत 20 किसानों को मिलेगी बैटरी स्प्रे मशीन और टॉर्च
किसानों को उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक बीज कराए जाएंगे उपलब्ध
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का आरंभ हुआ 22 अक्टूबर 2022 को
इस योजना किसानों में प्रमाणित बीजों के उपयोग से बीजों के प्रति बढ़ेगी रुचि
राज्य के किसान बीजों की खेती करने के लिए होंगे प्रोत्साहित
राजस्थान के लगभग 1650 किसानों को मिलेंगें उपहार
किसान बीज उपहार योजना के तहत पात्रता
किसान बीज उपहार योजना के तहत होगा ऑनलाइन आवेदन
आधार कार्ड
स्थाई प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जमीनी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर