Jaipur news: राज्य के सभी जिलों में सरकारी एजेंसियां गेहूं खरीद करेंगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई. यह 25 जून तक जारी रहेगी. वहीं गेहूं खरीद का काम 10 मार्च से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा. केन्द्र सरकार ने इसका समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. इसके अलावा राज्य सरकार राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी देगी. ऐसे में यह राशि 2400 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 सेंटरों पर होगी खरीद
हालांकि भाजपा ने घोषणा पत्र में 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल खरीद का वादा किया था. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी विपणन सीजन 2024-25 में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया है. प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 470 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर जिले की बात करें तो यहां 5 सेंटरों पर खरीद होगी. इसमें अचरोल, चाकसू में बने राजफेड के सेंटर और बस्सी, कोटपूतली और गांधी नगर में एफसीआई के सेंटर पर खरीद होगी.


कृषक समर्थन योजना
आपको बता दें कि इस बार रबी की फसल में गेंहू का रकबा 31 लाख हैक्टेयर बुवाई का टारेगट रखा है. जो किसान अपना गेंहू सरकार को बेचना चाहते है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के अलावा तिलम संघ, नाफेड, राजफेड और एनसीसीएफ के जरिए गेंहू खरीदा जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा 211 सेंटर राजफेड के है.


जबकि सबसे कम 9 सेंटर एनसीसीएफ के है. जो किसान गेंहू बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है उसे अपना जनआधार कार्ड, बैंक की पासबुक और किराये की जमीन या बटाई या अनुबंध के एग्रीमेंट की कॉपी और भूमि मालिक का जनआधार कार्ड की कॉपी लगानी अनिवार्य है. 


यह भी पढ़ें:निवाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार