Rajasthan Govt Jobs: RSMSSB ने निकाली 2 हजार से ज्यादा भर्तियां! जानें आवेदन की आखिरी तारीख
Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया और 2 हजार से ज्यादा नई वैकेंसी अनाउंस की है.
Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया और 2 हजार से ज्यादा नई वैकेंसी अनाउंस की है. RSMSSB की नई वैकेंसी के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Aliens Viral Video: राजस्थान में दिखे एलियन और UFO! राफेल ने किया पीछा
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के वैकेंसी के लिए 8 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर 6 फरवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
इतने पदों पर निकाली वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 2600 वैकेंसी निकाली है, जिसमें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर 2200 और अकाउंटेंट असिस्टेंट के पद पर 400 नियुक्तियां की होंगी. वैकेंसी किस विभाग में होगी और अनुसूचित-गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कितनी नियुक्तियां इसके लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
RSMSSB की वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यताएं
RSMSSB की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम 21 साल उम्र होनी चाहिए. वहीं ऊपरी उम्र 40 साल तय की होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की होगी.
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E/Diploma या कृषि में इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech डिप्लोमा होना चाहिए.
अकाउंटेंट असिस्टें के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. वैकेंसी से जुड़ी योग्यताओं को विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखा जा सकता है.
इतना लगेगा एप्लीकेशन फीस
RSMSSB की वैकेंसी में आवेदन करने वाले जनरल/OBC (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस जमा करानी होगी. OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), SC, ST, EWS, PWD का 400 रुपये फीस लगेगी. वहीं अगर फॉर्म में कोई गलती होती है और उसे सही करना चाहते हैं, तो उसके लिए अलग से 300 रुपये फीस लगेगी.
RSMSSB वैकेंसी 2025 सेलेक्शन प्रोसेस
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट वैकेंसी की चयन प्रक्रिया में पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक RSMSSB जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एग्जाम की तारीख 18 मई 2025 है. वहीं RSMSSB अकाउंटेंट असिस्टेंट एग्जाम की तारीख 16 जून 2025 है. Exam के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर ही अपलोड किया जाएगा.