Jaipur: शहर के महेश नगर थाना इलाके से लखनऊ पहुंची अधिवक्ता की दो बेटियों को पुलिस ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने दोनों बहनों की कस्टडी उनके अभिभावकों को सौंप दी है. जस्टिस पंकज भंडारी और बिरेन्दर कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश अधिवक्ता अवधेश कुमार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: रिश्वत के बदले अस्मत केस: हाईकोर्ट ने पीड़िता की कॉल डिटेल को लेकर दिया ये आदेश


सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से दोनों बहनों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मामले का कैमरा ट्रायल करते हुए प्रकरण से जुडे़ लोगों के अलावा अन्य सभी को कोर्ट रूम से बाहर कर दिया. वहीं अदालत ने उनसे पूछा कि वे बिना बताए क्यों गई थी? इस पर उन्होंने कहा कि वे सक्सेसफुल बिजनेस पर्सन बनने का सपना लेकर घर से गई थी. ऐसे में अदालत ने कहा कि फिलहाल वे नाबालिग हैं और उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, वहीं अदालत ने उनके परिजनों को कहा कि वे उनका सपना पूरा करने में सहयोग करें. गौरतलब है कि दोनों बहनें गत 3 फरवरी को करतारपुरा स्थित स्कूल से बिना बताए लखनऊ चली गईं थीं. पुलिस ने 55 दिन बाद दोनों को बरामद किया है.   


Reporter- mahesh pareek