Falahari Baba News: राजस्थान हाईकोर्ट में अलवर सेन्ट्रल जेल प्रशासन के आदेश की पालना नहीं करने के बाद फलहारी बाबा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया गया.  नोटिस जारी होते ही बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाबा को जयपुर की खुली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. 

 

राजस्थान हाईकोर्ट ने फलाहारी बाबा को जयपुर की खुली जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है. अलवर सेन्ट्रल जेल प्रशासन के आदेश का पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका को दायर किया था. इस पर नोटिस जारी होते ही जेल प्रशासन ने फलाहारी बाबा को जयपुर की ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया है.

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ की युवती से अलवर के आश्रम में बलात्कार करने के मामले में फलाहारी बाबा आजीवन कारावास की सजी काट रहे हैं. बाबा को 23 सितंबर 2017 को गिरफ्तार किया गया था. ट्रायल कोर्ट ने 26 सितम्बर 2018 को बाबा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

 

फलाहारी बाबा 7 साल से जेल में बंद है.  इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने अप्रैल में फलहारी बाबा को 20 दिन की पैरोल दी थी. अब राजस्थान हाईकोर्ट ने बाबा को ओपन जेल में शिफ्ट करने के आदेश दे दिया है.