Rajasthan High Court: डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय से बड़ी खबर है.आपको बता दें कि कुलपति नियुक्ति से मामला जुड़ा है.प्रथम कुलपति के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करने पर हाइकोर्ट ने जवाब मांगा है, विश्वविद्यालय व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. जस्टिस सुदेश बंसल ने दिए आदेश प्रो केबी अग्रवाल की याचिका पर आदेश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याचिका में कहा गया देवस्वरूप की नियुक्ति को हाइकोर्ट ने योग्यता के आधार पर किया था रद्द. ऐसे में राज्यपाल को बिना नियमानुसार सीधे करनी थी, कुलपति की नियुक्ति लेकिन नियुक्ति को लेकर जारी किया गया भर्ती विज्ञापन ऐसे में भर्ती विज्ञापन को किया जाए रद्द.


सफाई कर्मचारी पहुंचे मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर


दिनेश तिवारी जयपुर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन भर्ती में सक्षम अधिकारी बाध्यता को हटाने की मांग सैकड़ों सफाई कर्मचारी पहुंचे मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले का किया घेराव कर्मचारी नेता राकेश मीणा के नेतृत्व में क्या जा रहा है प्रदर्शन जयपुर सफाई कर्मचारियों के आंदोलन से खबर कर्मचारी नेताओं से मंत्री की वार्ता शुरू UDH मंत्री शांति धारीवाल कर रहे सफाई कर्मचारियों के नेताओं से वार्ता.


ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव को किया निर्देशित,RPSC, DOP, RSSB के हितधारकों से की चर्चा