IAS Kuldeep Ranka News: शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस कुलदीप रांका की मां का देहांत हो गया है.  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके घर गांधी नगर  जाकर रांका परिवार को ढांढस बंधाया है. तथा उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस दौरान कई आईएएस अधिकारियों ने भी कुलदीप रांका की मां  को श्रद्धांजलि दी .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Dungarpur News: जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम, लोकनायक की भूमिका में नजर आए युवा


 



कौन है IAS Kuldeep Ranka
आईएएस कुलदीप रांका का  जन्म- 5 जनवरी 1972 में हुआ था. उन्होंने अपनी  शिक्षा- बीटेक (कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग) में पूरी की थी. जिसके बाद  आइएएस परीक्षा पास कर वर्ष 1994 बैच के आइएएस अफसर बने थे.  आईएएस कुलदीप रांका पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे. वे मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले है. 


 



बता दें कि वह बूंदी, जैसलमेर, पाली, उदयपुर और जयपुर ज़िलों में कलक्टर पद की कमान संभाल चुके हैं. आइएएस ट्रेनिंग अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलावा चीन, स्वीडन, जिनेवा तक में जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, तीन नए चेहरे हो सकते हैं शामिल