Dungarpur News: जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम, लोकनायक की भूमिका में नजर आए युवा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2125674

Dungarpur News: जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम, लोकनायक की भूमिका में नजर आए युवा

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संसद की कार्यप्रणाली के अनुसार, प्रतिभागी सांसद, प्रधानमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका में नजर आए. 

 

Dungarpur News: जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम, लोकनायक की भूमिका में नजर आए युवा

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में नेहरू युवा केंद्र की ओर से 23 फरवरी ( शुक्रवार ) को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के युवा प्रतिभागी सांसद, प्रधानमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका में नजर आए. वहीं, संसद की कार्यप्रणाली के अनुसार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए बनने वाले कानून और लिए जाने वाले निर्णयों में पक्ष विपक्ष की तरह बहस की.

युवा प्रतिभागी स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमावत ने बताया कि संसद के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ 5 युवाओं ने प्रतिपक्ष के सांसद और 5 युवाओं ने सत्ताधारी पार्टी के सांसद का रोल निभाया. युवाओं ने वाक कौशल बढ़ाने तथा देश की संसदीय प्रणाली को समाझने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान वोकल फोर लोकल, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, न्यू इंडिया, गरीब कल्याण जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें. वहीं, युवा प्रतिभागी स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए. संसद सत्र के दौरान दर्शकों से ओपन डिस्कशन भी किया गया. वहीं, संसद में भाग लेने वाले युवाओं को अतिथियों ने सम्मानित भी किया. 

पढ़ें डूंगरपुर जिले की एक और अहम खबर 

डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे . अपने दौरे के दौरान विधायक घोगरा ने छेला खेरवाड़ा गाँव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद विधायक गणेश घोगरा ने छेला खेरवाड़ा पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधायक ने लोकार्पण समारोह को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में विधायक ने प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों व उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कहा कि भले ही अब कांग्रेस की सरकार नहीं है, लेकिन वे क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें- 24 साल बाद घर लौटा लापता भाई, पूर्व विधायक सोना देवी की आंखें हुई नम

Trending news