फ्लिपकार्ट के दफ्तर में पहले कहा सुनी हुई, फिर देर रात शुरू हो गई चाकूबाजी, 10 लोगों ने सब्बीर पर बोला हमला, अब..
Jaipur, Flipkart:जयपुर के चौमूं विश्वकर्मा थाना इलाके में फ्लिपकार्ट के दफ्तर में मामूली से बात को लेकर दो करमचारियों के बीच चाकूबाजी की स्थिति निर्मित हो गई. देर रात आरिफ अपने 10 दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर आया और सब्बीर पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने सब्बीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वॉर किए. जिससे उसकी मौत हो गई.
Jaipur, Flipkart: जयपुर के चौमूं विश्वकर्मा थाना इलाके में देर रात को फ्लिपकार्ट के दफ्तर में साथी कर्मचारी ने एक कर्मचारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद दहशत का माहौल हो गया. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद थाना अधिकारी रमेश सैनी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर 6 पर फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में लोड अन लोड करने का काम किया जाता है, जहां आरिफ और सब्बीर नाम के शख्स भी काम करते हैं.
दोनों के बीच 2 दिन पहले भी गाड़ी लोड अनलोड करने की बात पर कहासुनी हो गई थी.. बाद में दूसरे कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया था. लेकिन देर रात को आरिफ ने अपने साथियों को बुलाकर चौराहे पर शबीर की चाकू गोदकर लहूलुहान कर दिया.
यहां आस-पास में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगो ने पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल सब्बीर को कांवटिया अस्पताल भिजवाया गया.
जहां उपचार के दौरान सब्बीर की मौत हो गई. इधर सबीर के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, पुलिस आरोपी आरिफ सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.फ्लिपकार्ट के दोगाम में काम कर थे दोनों.
ये भी पढ़ें- Morning walk: क्या देश में जानलेवा साबित हो रही मॉर्निंग वॉक? दिल्ली के बाद अब भीलवाड़ा से आया चौकाने वाला मामला