Rajasthan News: हरियाणा में सचिन गोदा हत्याकांड मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है.  सचिन हत्याकांड में शामिल 2 बाल अपचारी बिहार में पकड़े गए, जो दोनों जयपुर से भागे थे. 
 
वहीं, जयपुर पुलिस की सूचना पर बिहार के मुजफ्फरपुर में दोनों बाल अपचारी पकड़े गए. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार व इंस्पेक्टर जहीर अब्बास के इनपुट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी को जयपुर में बाल सुधार गृह की खिड़की काटकर ये दोनों फरार हुए थे. इसके बाद दोनों बाल सुधार गृह से भागकर हरियाणा में सचिन गोदारा हत्याकांड को अंजाम दिया. इन दोनों बाल अपचारियों के साथ रोहित गोदारा का शूटर भी फरार था. ये दोनों बाल अपचारी सचिन गोदा हत्याकांड के बाद नेपाल की तरफ भागने की फिराक में थे. 
 
जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार को दोनों बाल अपचारियों के गोरखपुर में होने का इनपुट मिला था, जिसके तहत दोनों बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए चित्रकूट थानाप्रभारी जहीर अब्बास को गोरखपुर भेजा गया. 


वहीं, जयपुर पुलिस की पकड़ में आने से पहले दोनों बाल अपचारी मुजफ्फरपुर पहुंचे. वहीं, जयपुर पुलिस ने बिहार पुलिस को दोनों बाल अपचारियों के बारे में जानकारी दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों को दस्तयाब किया. वहीं, दोनों बाल अपचारियों को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है. 


बता दें कि सचिन गोदा की 21 फरवरी को रोहतक में हत्या कर दी गई थी. वहीं, गोली लगने से उसकी मां भी घायल हो गई थी. हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें मां के सामने सचिन गोदारा को गोली मार दी गई थी. सचिन गोदा एक व्यापारी था, जो अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर पंजाब में शादी के लिए जा रहा था. वहीं, रास्ते में बदमाशों ने रोका और बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी. 


 


यह भी पढ़ेंः पहले आनंदपाल फिर काला जठेड़ी को देख डोला 'लेडी डॉन' अनुराधा का दिल, क्राइम की दुनिया में पनपी असली प्रेम कहानी


यह भी पढ़ेंः कोटा के एक और छात्र ने लिखा- सॉरी पापा, मुझसे नहीं होगा JEE और फिर....