Rajasthan Job: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्रिंसिपल, टीजीटी और पीजीटी समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है, इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 5 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया जारी थी. लेकिन अब इसमें थोड़ा सा और संसोधन करते हुए आवेदकों को राहत दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में आवेदन की डेट बढ़ा दी है. अब इसमें राजस्थान (Rajasthan Job) के योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसलिए बिना किसी देरी के तुरंत आवेदन करें. पहले आवेदन करने की आखिरी तारिख 26 दिसंबर तक ही थी. जो अब बढ़ चुकी है.


केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अपडेट के लिए और अधिक जानकारी के लिए kvsangathan.nic.in पर विजिट किया जा सकता है. 


केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में इतने हैं पद
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 13404 पद हैं,  इसलिए यदि आपके पास इलिजिबिलिटी है तो आवेदन करें. क्योंकि आपको केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलेगा. सेलरी और सुविधाएं (Rajasthan Job) भी काफी अच्छी है.


इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जो सबसे जरूरी है वो ये है कि उम्मीदवार को CTET पास होना चाहिए. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होना आनिवार्य है. 


 केवीएस भर्ती 2022 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन शल्क का भुगतान करना होगा. भुगतान ऑनलाइन मोड पर होगा. खास बात यह है कि  एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देना है.


आवेदन करने का आसान तरीका
 केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाएं
रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें 
सिर्फ उस वैकेंसी का चयन करें, जिसके लिए वे आवेदन करना है
फिर केवीएस भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट़्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें