Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 7 चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. राजस्थान में इस बार 2 चरणों में मतदान होने वाले हैं. पहले चरण में राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर और दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां
राजस्थान की 12 संसदीय सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे. ऐसे में आज पोलिंग पार्टियां 24 हजार 865 मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभालेंगी. पहले चरण के मतदान के लिए आज दो पारी में मतदान दल पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे. पहले चरण के मतदान के लिए पहली पारी के मतदान दल रवाना हो रहे हैं. दूरदराज क्षेत्र विधानसभाओं के मतदान दल रवाना हो रहे हैं. अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियां EVM-वीवीपैट सहित मतदान सामग्री का बैग लेकर रवाना हो रही हैं. दूसरी पारी में शहरी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी.  


12 लोकसभा सीटों के लिए कल होगा मतदान 
19 अप्रैल को राजस्थान के करीब 2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 1.32 करोड़ पुरुष, 1.2 करोड़ महिला और 304 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. जबकि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या करीब 2.32 करोड़ थी. बता दें कि 24 हजार पोलिंग बूथ पर कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में मतदाता 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Live: मरुधरा की इन 12 सीटों पर थमा चुनावी शोर, 19 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, पढ़ें आज की बड़ी खबरें