Jaipur News: अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ अब नगर निगम ग्रेटर सख्त होता नजर आ रहा है. जिसके चलते नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में चल रही है अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानें सीज की. नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा के नेतृत्व में रविवार को सुबह से ही अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के खिलाफ लगातार सख्त करवाई जा रही है. इसके चलते निगम के विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सांगानेर जोन में लगातार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 18 से अधिक दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. हालांकि मीट की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सूचना मिलने के कारण अधिकांश दुकानदार दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


डॉ सौम्या गुर्जर के निर्देश पर अवैध मीट दुकानों पर गिरी गाज


नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा के डीसी हरेंद्र सिंह चिराना ने बताया कि नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर के निर्देश पर आज सुबह से ही अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहर में अधिकांश दुकानें बिना लाइसेंस के लंबे समय से संचालित है, जिनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है,  जो लोग अवैध रूप से मीट का व्यापार कर रहे हैं, उसको जप्त भी किया गया है. कुछ लोगों ने लाइसेंस समाप्त होने के बाद रिन्यू नहीं करवाया या मटन का लाइसेंस लेकर मुर्गी या मछली बेच रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.


 पूरी तरह बंद की जाएगी सभी अवैध दुकानें


पशुधन प्रबंधन समिति के डीसी हरेंद्र सिंह चिराना ने बताया कि आगामी 7 दिनों के अंदर-अंदर शहर में अवैध रूप से संचालित सभी मीट की दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, जो मीट की दुकान लाइसेंस से संचालित है और जो ढककर खुले में मीट नहीं बेच रहे, वहीं दुकान संचालित रहेगी. अवैध रूप से संचालित सभी दुकानों के खिलाफ लगातार यह सख्त कार्रवाई निगम की जारी रहेगी. और इसी सख्त कार्रवाई के चलते आगामी 7 दिन के अंदर निगम ग्रेटर से क्षेत्र में संचालित सभी अवैध दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा., साथ ही मीट की दुकान संचालित करने वालों को यह सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि कोई भी खुले में व्यापार नहीं करेगा., खुली आंखों से मीट नजर नहीं आना चाहिए जिससे कि लोगों को समस्या हो.


 पार्षदों कार्रवाई का किया स्वागत


वार्ड  71 के पार्षद गणेश सिंह नथात ने कहा कि नगर निगम ने काफी समय बाद कार्रवाई शुरू की है, लेकिन निगम की यह कार्रवाई स्वागत योग्य हैं और सभी पार्षदों के साथ-साथ आम जन भी इस कार्रवाई का स्वागत  सहयोग कर रहा है. क्योंकि इस समस्या से सबसे ज्यादा आमजन परेशान है. ऐसे में बिना लाइसेंस  खुले में चलने वाली सभी मीट की दुकानों के खिलाफ नगर निगम ग्रेटर एक सख्त कार्रवाई कर रहा है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. हम इसका पूरी तरह सहयोग करते हैं. जिससे की आमजन की समस्या को दूर किया जा सके. लोग गलत तरीके से बिना लाइसेंस के लोगों को मीट बेच रहे हैं और वह और बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से सैकड़ो की तादाद में दुकानें संचालित की जा रही है. जिन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है अब ऐसे दुकानदार दुकान है पूरी तरह सीज  की जाएगी.


7 दिनों के अंदर-अंदर दुकानें होगी सीज


गौरतलब है कि नगर निगम ग्रेटर में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है और जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है नगर निगम ग्रेटर अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता नजर आ रहा है. उसी कड़ी में आज तकरीबन तीन दर्जन अवैध  संचालित मीट की दुकानों के खिलाफ नगर निगम ग्रेटर की टीम ने कार्रवाई की. साथ ही चेतावनी दी कि आगामी 7 दिनों के अंदर-अंदर ग्रेटर क्षेत्र की सभी अवैध रूप से संचालित दुकानों को सीज कर दिया जाएगा. निगम के इस कार्रवाई से अवैध रूप से मीट की दुकान चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और कई दुकान संचालक दुकान छोड़कर भागते हुए नजर आए.


ये भी पढ़ें- CM Bhajanlal Sharma News: आज सीएम भजनलाल शर्मा जाएंगे दिल्ली, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो सकती है चर्चा