COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान के पड़ोस में हाहाकार मचा हुआ है. भुखमरी का आलम यह है कि लोग दाने दाने को तरस रहे हैं. पेट्रोल जहां 250 रूपये लीटर पहुंच गया है तो वहीं प्याज के दाम भी 350 रुए को पार कर गया है. यह पडोसी कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है. यहां महंगाई दर सदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. साथ ही पाकिस्तानी रुपया भी अबतक के सबसे निचले स्तर पर है. एक डॉलर की कीमत 270 रुपये के पार पहुंच चुकी है.


पाकिस्तान में फाइनेंसियल क्राइसेस का यह आलम है कि आपूर्ति में भारी कमी के बीच महंगाई से लोगों की कमर टूट गई है. दूध, सब्जी, मांस और पेट्रोलियम पदार्थ से लेकर घी, आटा-चावल तक की कीमतों में आग लगी हुई है. लोगों की जेब पूरी तरह कट चुकी है और कुल मिलाकर भूखमरी की स्थिति है.


विदेशों से लिए कर्ज के चलते पड़ोसी पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 59.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि इस समय देश में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 8.74 अरब डॉलर है. इसमें से 5.65 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा वाणिज्यिक बैंकों के पास जमा है. 


आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि यह विदेशी मुद्रा पाकिस्तान की सिर्फ तीन हफ्तों की आयात जरूरतों को ही पूरा कर सकता है. निवेश फर्म आरिफ हबीब लिमिटेड के एक विश्लेषक ने कहा कि यह फरवरी, 2014 के बाद विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे निचला स्तर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास सिर्फ तीन सप्ताह के आयात की विदेशी मुद्रा बची है. यानी इसके बाद पाक के पास तेल के आयात के लिए भी रकम नहीं बचेगी. 


 


ये भी पढ़ें..


देश के आम बजट से राजस्थान के अन्नदाताओं को उम्मीदें, स्टार्टअप, सब्सिडी में दी जाए छूट


आम बजट 2023 में सौगातों की झड़ी, किसानों को मिलेगा कर्ज, PM आवास का दायरा 66% बढ़ा