Rajasthan News: जयपुर से जाने वाली ये 3 फ्लाइट हुई रद्द, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान
Rajasthan News: जयपुर से जाने वाली 3 फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते 2 फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो सकी.
Rajasthan News: नए साल के आगाज से पहले हवाई यात्रियों के लिए दिन परेशानी भरा रहा. जयपुर एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए जाने और आने वाली फ्लाइट्स लेट व रद्द रहीं.
जयपुर एयरपोर्ट पर बीती रात कम दृश्यता के चलते 2 फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस कारण जयपुर आने वाली 2 फ्लाइट्स को दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट 6E-7413 जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी. यह फ्लाइट चंडीगढ़ से रात 10:40 बजे जयपुर आनी थी, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता से फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई.
इस कारण रात में फ्लाइट दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दी गई. रात में दिल्ली में यात्रियों को होटलों में ठहराया गया और दिल्ली से सुबह 9 बजे फ्लाइट जयपुर पहुंची. वहीं स्पाइसजेट की पुणे से रात करीब 11 बजे जयपुर आने वाली फ्लाइट SG-1078 भी जयपुर में लैंड नहीं हो सकी और दिल्ली डायवर्ट कर दी गई.
इस फ्लाइट के यात्रियों को एयरलाइन ने दिल्ली में होटल भी नहीं दिए, जिसके चलते यात्री एयरपोर्ट पर ही रातभर परेशान होते रहे. बाद में यात्रियों को लेकर फ्लाइट दिल्ली से सुबह 10 बजे जयपुर पहुंची. वहीं जयपुर से जाने और आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट हुईं. फ्लाइट्स 1 घंटे से लेकर 5 घंटे तक लेट हुईं.
जयपुर एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट रद्द |
स्पाइसजेट की पुणे की फ्लाइट SG-1077 हुई रद्द |
जयपुर से सुबह 5:35 बजे पुणे जाती है फ्लाइट |
इसी तरह इंडिगो ने इंदौर की फ्लाइट 6E-7744 की रद्द |
जयपुर से सुबह 6:15 बजे इंदौर जाती है फ्लाइट |
इंडिगो की चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7516 रद्द |
जयपुर से दोपहर 1:45 बजे चंडीगढ़ जाती है फ्लाइट |
ये भी पढ़िए
Year Ender 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जमाया कब्जा, इस वजह से बिगड़ी BJP की गणित!