Rajasthan IPS Transfer List :  राजस्थान में तबादलों का दौर मुसलसल जारी है. जानकारी के अनुसार, भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) ने 24 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. बता दें, कि कुछ दिन पहले सूबे में 8 कलेक्टरों सहित 33 IAS सहित एक IPS अधिकारी का ट्रांसफर हुआ था. अब कार्मिक विभाग ने 24 IPS अधिकारियों की ट्रासफर लिस्ट जारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


11 जिलों के एसपी भी बदले


जानकारी के अनुसार, ज्ञानचंद्र यादव को जालोर का नया पुलिस अधीक्षक लगाया गया है. वहीं, जालोर एसपी श्यामसिंह का तबादला हुआ डूंगरपुर एसपी के पद पर किया गया है. बता दें, कि दो दिन पहले ही श्यामसिंह का जालोर हुआ था. लेकिन देर रात कार्मिक विभाग ने उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया. राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस तबादला सूची में 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं.



  • स्मिता श्रीवास्तव- एडीजी, एसीबी-द्वितीय

  • बिपिन कुमार पांडेय- एडीजी, तकनीकी सेवाएं

  • भूपेंद्र साहू- एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूृमन ट्रैफिकिंग

  • जयनारायण- आइजी, सिविल राइट्स

  • अजय सिंह- डीआइजी, एसएसबी जोधपुर

  • अनिल कुमार-द्वितीय - डीआइजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय

  • भुवन भूषण यादव- एसपी सीकर

  • राजन दुष्यंत- एसपी भीलवाड़ा

  • शंकर दत्त शर्मा - एसपी हाउसिंग, मुख्यालय जयपुर

  • राममूर्ति जोशी- एसपी, जीआरपी अजमेर

  • आलोक श्रीवास्तव- उपायुक्त (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय जोधपुर

  • पूजा अवाना- एसपी फलौदी

  • विनीत कुमार बंसल- एसपी केकड़ी

  • श्याम सिंह - एसपी डूंगरपुर

  • सुरेंद्र सिंह - कमांडेंट आठवी बटालियन, आरएसी नई दिल्ली

  • नरेंद्र सिंह - एसपी ब्यावर

  • अनिल कुमार - एसपी सिरोही

  • ज्ञानचंद्र यादव- एसपी जालोर

  • लक्ष्मणदास- एसपी सीआइडी-सीबी, जयपुर

  • राजेश कुमार यादव- उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर, पुलिस आयुक्तालय

  • राजर्षि राज वर्मा - एसपी झुंझुनूं

  • वंदिता राणा- एसपी कोटपूतली-बहरोड़

  • ज्येष्ठा मैत्रयी- एसपी भिवाड़ी

  • सागर - उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय जयपुर


दो को दिया गया अतिरिक्त चार्ज


गोविंद गुप्ता - एडीजी, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण के साथ एडीजी पुलिस कल्याण तथा ज्येष्ठा मैत्रयी एसपी भिवाड़ी के साथ एसपी खैरथल-तिजारा का कार्य भी देखेंगे.


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी बड़ा फेरबदल
जानकारी के अनुसार, 77 CI बदल दिए गए हैं. बताया जा रहा है, कि ट्रांसफर किए गए 74 CI को पोस्टिंग मिल गई है, वहीं, तीन को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है. इसके अलावा, 55 थानों के थानाधिकारी भी बदले गए हैं. इन तबादलों को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने तबादला सूची जारी की है. यह सूची गुरुवार, देर रात 3 बजे के बाद जारी है.


Reporter- Kishore Roy