Rajasthan News: राजस्थान में विकसित होंगे 69 रेलवे स्टेशन! नए साल में मिलेंगी नई सौगातें
Rajasthan News: नए साल में राजस्थान को नई सौगातें मिलेंगी. 69 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. रींगस के साथ अब खाटूश्यामजी में भी रेलवे स्टेशन बनेगा, जिससे भक्त आराम से बाबा के दरबार पहुंच सकेंगे.
Rajasthan News: रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान को नए साल में नई सौगातें मिलेंगी. राजस्थान में 69 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. रींगस ही नहीं, अब खाटूश्यामजी में भी रेलवे स्टेशन बनेगा, जिससे श्रद्धालु सीधे खाटूश्यामजी पहुंच सकेंगे. वहीं, जयपुर मंडल के 10 स्टेशनों पर विकास कार्य कराए जाएंगे.
एक तरफ जब रेलवे प्रशासन स्टेशन रिडवलपमेंट स्कीम और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत बड़े रेलवे स्टेशनों का विकास कर रहा है. वहीं, अब रेलवे प्रशासन छोटे यानी रोड साइड स्टेशनों पर भी विकास कार्य करवाएगा यानी अब देशभर के न सिर्फ बड़े स्टेशनों, बल्कि छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
इसके लिए रेलवे बोर्ड के एग्जियक्यूटिव डायरेक्टर वीणा कुमार वर्मा और डायरेक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन अंबर प्रताप सिंह ने सभी जोनल रेलवेज को निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि आरडीएसओ द्वारा सभी छोटे रोड साइड स्टेशनों और आने वाले समय में बनने वाले स्टेशनों की बिल्डिंग के लिए 'स्टैंडर्ड ले आउट प्लान' तैयार किया गया है. इसके तहत स्टेशन ऑपरेशन सेंटर, स्टाफ और यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस दिशा में उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ, सीएओ (कंस्ट्रक्शन) वेदप्रकाश और प्रिंसिपल सीई जीएल गोयल इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके लिए डीके पांडे को बतौर चीफ इंजीनियर (स्टेशन डेवलपमेंट) लगाया गया है.
यह होंगे विकास कार्य
पहली बार खाटूश्यामजी में बनेगा अलग रेलवे स्टेशन
सीकर लाइन पर स्थित रींगस के पास खाटूश्यामजी में बनेगा स्टेशन
जयपुर-सवाईमाधोपुर दोहरीकरण में दुर्गापुरा स्टेशन का होगा विकास
शिवदासपुरा, वनस्थली निवाई सहित 10 स्टेशन विकसित किए जाएंगे
प्रत्येक स्टेशन पर 4 से 4.50 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे
राजस्थान के कुल 69 रेलवे स्टेशनों पर होंगे विकास कार्य
इन स्टेशनों पर बेसमेंट, ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की बिल्डिंग बनेंगी
महिला-पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम बनेंगे
स्टेशन मास्टर पैनल रूम एसी सुविधायुक्त होंगे
रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि छोटे रेलवे स्टेशनों के स्टेशन मास्टर ऑफिस में जगह कम पड़ती है. ऐसे में इसे बड़ा करने की आवश्यकता है. ऐसे में रेलवे बोर्ड और आरडीएसओ द्वारा एक 'स्टैंडर्ड ले-आउट प्लान' बनाया गया है, जिसके अनुसार अब देश में सभी रोड साइड स्टेशन इसी तरह से बनाए जाएंगे.
छोटे स्टेशनों पर जरूरत के हिसाब से एक या दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी. स्टेशन के दोनों तरफ प्रवेश द्वार, बीच में स्टेशन मास्टर ऑफिस, रिकॉर्ड रूम और उपकरण कक्ष बनाया जाएगा. विभिन्न विभागों जैसे इलेक्ट्रिक, एसएंडटी, ऑपरेटिंग आदि के लिए अलग-अलग रूम बनाए जाएंगे. वहीं, यात्री सुविधा, पीआरएस-यूटीएस काउंटर, कॉन्कोर्स कम बुकिंग हॉल, वेटिंग एरिया, टॉयलेट बनाए जाएंगे. इस योजना में राजस्थान के 69 नए स्टेशनों को शामिल किया गया है. कुलमिलाकर इस साल इन सभी रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू होने की संभावना है.