Jaipur News:यात्रियों के मामले में जयपुर एयरपोर्ट ने रचा किर्तीमान,पिछले साल की तुलना में 7 लाख बढ़े यात्री
Jaipur News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले एक साल में 7 लाख यात्रीभार बढ़ा है.कोविड के बाद एक बार फिर एयरपोर्ट से यात्रीभार का आंकड़ा करीब 55 लाख तक जा पहुंचा है. यानी जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 15 हजार यात्रियों ने यात्रा की है.
Jaipur News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले एक साल में 7 लाख यात्रीभार बढ़ा है.कोविड के बाद एक बार फिर एयरपोर्ट से यात्रीभार का आंकड़ा करीब 55 लाख तक जा पहुंचा है. यानी जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 15 हजार यात्रियों ने यात्रा की है. यात्रीभार के ये आंकड़े एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वित्त वर्ष 2023-24 में 54 लाख 66 हजार यात्रियों ने यात्रा की है.यात्रीभार का यह आंकड़ा कोविड के पूर्व के समकक्ष रहा है.खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में यात्रियों की संख्या में 7 लाख की बढ़ोतरी हुई है.केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में जयपुर एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में 13वें स्थान पर रहा है.
दरअसल अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2024 तक यात्रीभार और फ्लाइट संचालन के ताजा आंकड़ों में यह सामने आया है कि जयपुर एयरपोर्ट से पिछले साल की तुलना में 7 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की है. इससे पहले पिछले साल यात्रीभार की यह संख्या 47 लाख 64 हजार रही थी.
बढ़े हुए यात्रीभार के इन आंकड़ों से एविएशन सेक्टर को संजीवनी मिली है. दरअसल कोविड के चलते एविएशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित रहा था. लेकिन अब एक बार फिर हवाई यात्रीभार के आंकड़े कोविड पूर्व के समकक्ष रहे हैं.
देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की बात की जाए तो इस मामले में जयपुर एयरपार्ट 13वें स्थान पर रहा है. यात्रीभार के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट 13वें नंबर पर है. हालांकि फ्लाइट संचालन में स्थित बेहतर है. इस मामले में जयपुर एयरपोर्ट गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट से आगे रहा है और 12वें नंबर पर है.
वर्ष 2023-24 में कितने रहे यात्री
- दिल्ली एयरपोर्ट से सर्वाधिक 7.36 करोड़ हवाई यात्रियों ने यात्रा की
- मुम्बई एयरपोर्ट से 5.28 करोड़, बेंगलूरु एयरपोर्ट से 3.75 करोड़ यात्री
- हैदराबाद एयरपोर्ट से 2.50 करोड़, चेन्नई एयरपोर्ट से 2.12 करोड़
- कोलकाता एयरपोर्ट से 1.98 करोड़, अहमदाबाद से 1.17 करोड़
- कोचीन एयरपोर्ट से 1.04 करोड़, पुणे से 95.25 लाख यात्री
- गोवा (दाबोलिम) एयरपोर्ट से 68.72 लाख, लखनऊ एयरपोर्ट से 61.84 लाख
- गुवाहाटी एयरपोर्ट से 59.57 लाख, जयपुर एयरपोर्ट से 54.66 लाख
- भुवनेश्वर से 46 लाख, गोवा (मोपा) एयरपोर्ट से 44.06 लाख
यह भी पढ़ें:Sikar Accident News:पुलिस की गाड़ी पर पलटा ओवरलोड ट्रेलर,मौके 2 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत