Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल जयपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एसी कमरों में बैठकर जीत के ख्वाब देखते हैं. जब मंत्री किरोड़ीलाल के इस्तीफे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल आज जयपुर पहुंचे. वे दोपहर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा सत्कार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि वे संगठन की बैठक लेंगे. उपचुनाव को लेकर भी बैठकें होंगी. 



उपचुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों के चयन का फैसला किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. कांग्रेस के उपचुनाव में जीत के दावों पर बोले कि ये हरियाणा में भी जीत के दावे करते थे. कहते थे बीजेपी को हरियाणा में 20 सीट भी मिल जाएं तो नाम बदल देना. लेकिन हुआ क्या. ये AC कमरों में बैठकर जीत के ख्वाब देखते हैं. 



पूर्व CM अशोक गहलोत के सरकार सही नहीं चलने की टिप्पणी पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री 2023 के चुनाव में खुद यह अंदाजा नहीं लगा सके कि उनकी इतनी बुरी तरह हार होने वाली है. क्या मंत्री किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफे का प्रकरण सुलझेगा? सवाल पर बोले कि मुझे किरोड़ीलाला मीना के इस्तीफे की जानकारी नहीं है.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!