राजस्थान न्यूज: अवैध मीट की दुकानें हटाने का मामला, विधायक जुबेर खान ने दिया ये बड़ा बयान
राजस्थान न्यूज: चांदी जी टकसाल से अवैध मीट की दुकानें हटाने के बालमुकुंद आचार्य ने निर्देश जारी कर दिए थे. फोन पर निगम के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिए.
राजस्थान न्यूज: हवामहल क्षेत्र में खुले में मीट की दुकान के विरोध के मामले में रामगढ़ विधायक जुबेर खान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक समान लागू होना चाहिए.
जुबेर खान ने बयान दिया कि अगर सड़क पर दुकान नहीं लगानी तो राजापार्क, बनीपार्क और MI रोड से हटानी चाहिए. जुबेर खान ने कहा - किसी धर्म, जाति या वर्ग को देखकर कानून लागू नहीं करना चाहिए. कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. जुबेर खान ने कहा कि अटल जी ने राज धर्म की जो बात कही थी उस पर बीजेपी को ध्यान देना चाहिए.
आपको बता दें कि जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही बालमुकुंद आचार्य के तीखे तेवर देखने को मिले. चांदी जी टकसाल से अवैध मीट की दुकानें हटाने के बालमुकुंद आचार्य ने निर्देश जारी कर दिए हैं. फोन पर निगम के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिए. बालमुकुंद आचार्य ने इसको लेकर शाम तक रिपोर्ट मांगी है. इतना ही नहीं अफसरों को बालमुकुंद आचार्य ने ये भी कहा कि रिपोर्ट मैं खुद लेने आऊं या फिर आप खुद देने आएंगे.
ये भी पढ़ें-