Reliance Jio 5G service start in Jaipur:  गुरूवार से राजस्थान के नाथद्वारा से 5G नेटवर्क सेवा शुरू होने  के बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो राजस्थान के अन्य जिलों में इसका विस्तार करने जा रही है इसके लिए रिलायंस जियो ने जयपुर, जोधपुर और उदयपुर को चुना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस प्रोजेक्ट  का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  किया है.  इसके साथ ही राजस्थान के जयपुर,जोधपुर और उदयपुर जिलों को लोग पहली बार 5 जी सेवा का आनंद उठाएंगे. इसकी लॉन्चिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जिओ शनिवार को 5जी की कॉमर्शियल लॉन्चिंग करेगी. 


सीएम गहलोत 5 जी कॉमर्शियल की लॉन्चिंग जयपुर, झालाना स्थित भामाशाह टैक्नोहब में कार्यक्रम के दौरान करेंगे. जिसके बाद 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के यहां के लोग हाई स्पीड इंटरनेट का  प्रयोग कर पाएंगे.  फिलहाल प्रदेश में इटरनेट की मिल रही स्पीड से, 20-100 गुना ज्यादा स्पीड  होने का दावा कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर किया है.


अंबानी ने की थी 5G की घोषणा


गौरतलब है कि राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जिओ के चैयरमेन आकाश अंबानी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सुविधा लॉन्च की थी. इसके साथ उन्होंने  इस प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान के सभी हिस्सों में धीरे-धीरे शुरू  करने की बात कही थी.  


वहीं दूसरी तरफ संचार क्रांति के इस अहम कदम को लेकर पीएम मोदी ने भी IMC 2022 कार्यक्रम के दौरान भी  दिसंबर 2023 तक भारत के कई राज्यों में  5जी सेवाएं  पहुंचाने की बात कहीं थी.   बता दें कि कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत तो सात जनवरी से हो जाएगी, लेकिन इस सेवा को आम लोगों तक पहुंचने में फिलहाल समय लग सकता है.


5G सर्विस से डाटा मिलेगा हाई स्पीड


5G सेवा की  के शुरू होने के कई फायदे होंगे. जिन शहरों में 5जी लॉन्चिंग की जा रही है वे तेज स्पीड इंटरनेट का यूज कर सकेंगे. इसके अलावा  नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे.


इसकी कनेक्टिविटी, स्पीड, वॉइस क्वालिटी, सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स पिछले सभी जेनरेशन से काफी बेहतर होगी.  किसी भी फोटो-वीडियो को डाउनलोड करने या अपलोड करने के लिए परेशानी नहीं होगी.  5जी से आप अपने दूर के रिश्तेदारों को बेहतर वीडियो कॉलिंग से  एक अच्छे कनेक्टिविटी के साथ  बात कर सकेंगे. 


खबरें और भी हैं...


चार दिन अशोक गहलोत के गढ़ स्टडी टूर के लिए आ रहे राहुल गांधी, जाने क्या है पूरा मामला


सर्दी हो या गर्मी कभी स्नान नहीं करते जैन साधु-साध्वी, जानें कैसा होता है जीवन