Rajasthan - कौन है पूजा देवी, जो बनी महंगाई राहत शिविर की पहली लाभार्थी, सीएम से मिला पहला मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
Rajasthan news : सरकार की दस योजनाओं का लाभ लेने औरआमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेशभर में सोमवार से `महंगाई राहत` शिविर का आगाज हो गया हैं.मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर जिले की ग्राम पंचायत महापुरा से महंगाई राहत कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया.
Rajasthan news : सरकार की दस योजनाओं का लाभ लेने औरआमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेशभर में सोमवार से 'महंगाई राहत' शिविर का आगाज हो गया हैं.मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर जिले की ग्राम पंचायत महापुरा से महंगाई राहत कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया.उसके बाद सीएम गहलोत भांकरोटा स्थित भारत गैस एजेंसी पहुंचकर उज्जवला योजना के लाभार्थी पूजा को महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के बाद पहला 500 रूपए सिलेंडर के लिए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा.
यह भी पढ़ेंः Tonk News मेहंदवास पुलिस थाने के जवानों ने सफाईकर्मी की बेटी का भरा मयरा, खुशी से नम हुई आंखें
1100 रूपए में सिलेंडर लेना मुश्किल था
सीएम से गारंटी कार्ड लेने के बाद लाभार्थी पूजा देवी ने कहा की 1100 रूपए में सिलेंडर लेना मुश्किल हैं.साल में एक या दो बार भी रिफलिंग करवाते हैं.लेकिन अब 500 रूपए में सिलेंडर मिलेगा तो चूल्हे की जगह गैस का इस्तेमाल करेंगे.उन्होंने बताया की उनके परिवार में पति-पत्नी, सास और दो बच्चे है.पूजा खुद गृहणी होने के साथ अपने पति (जो कि सिलाई का काम करते हैं) का घर चलाने में सहयोग करती हैं.
परिवार को मिली बढ़ती महंगाई से राहत
पूजा देवी और उनका परिवार उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, चिरंजीवी योजना,मनरेगा और उनकी सास वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी हैं.सरकार की ओर से राहत महंगाई शिविर से इस परिवार में उनकी सास सरजू देवी को नरेगा में 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार, वृद्धावस्था पेंशन योजना में 750 की जगह 1000 रूपए, अन्नपूर्णा राशन फूड पैकेट, चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक के इलाज के साथ-साथ दुर्घटना बीमा और मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 में सिलेंडर मिलेगा.जिससे परिवार को बढ़ती महंगाई से राहत मिली है.
महंगाई बहुत तेज मार कर रही है- सीएम
पूजा देवी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपने के बाद सीएम गहलोत ने कहा की हमने तय किया है महंगाई बहुत तेज मार कर रही है.इसलिए हमने गैस सिलेण्डर उज्जवला योजना के सस्ते किए है.क्योंकि ये वो लोग है जो सिलेण्डर अब भी नहीं खरीद नहीं पा रहे.हम चाहते है कि केंद्र सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए.लम्पी से जो गाये मरी है उन पर भी हमने मुआवजा दिया है.इस एजेंसी 32 हजार कनेक्शनधारी है, जिसमें से 1500 उज्जवला कनेक्शनधारियों में से केवल 150 ही ले रहे है.
गारंटी कार्ड दे रहे है
घोषणा के बाद 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए है.इन कैंपों की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई अगर यहां आता है कि अपना जनआधार लेकर और वह केवल बिजली के लिए आया है तो उसे चैक किया जाएगा कि क्या वह दूसरी योजना का फायदा लेने के लिए भी योग्य है या नहीं.अगर योग्य मिलता है तो उसे उस स्कीम का भी गारंटी गार्ड बनाकर दिया जाएगा.हम इन शिविरों में 10 गारंटी कार्ड दे रहे है.ये कार्ड सरकार की गारंटी दे रही है कि आपको योजना का लाभ मिलेगा.इन स्कीमों में आप देखेंगे वही भाव आ रहा है, जो राहुल गांधी जी की यात्रा का था.उन्होंने महंगाई से राहत के लिए पूरे देश में यात्रा निकाली थी उसी भावना को देखते हुए मैंने बजट पेश किया और आज उसे लागू कर रहे है.केन्द्र सरकार को राइट टू सोशल सिक्योरिटी बनना चाहिए.ताकि आमजन और जरूरतमंद को पूरे देश में एक समान सोशल पेंशन मिल सके.जिस तरह पूर्ववर्ती सरकार ने राइट टू एज्युकेशन, फूड सिक्योरिटी बनाए है.
यह भी पढ़ेंः मालपुरा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना युवाओं के लिए साबित हुई मील का पत्थर, शहरों का भी बदल रहा है नक्शा