Rajasthan- अशोक गहलोत ने बनाया रिकॉर्ड, राजस्थान के इतिहास में सिर्फ दो व्यक्तियों ने किया ये कमाल
Rajasthan News: स्वतंत्रता दिवस के 77वां समारोह के अवसर पर शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया. वही समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जमकर घोषणाओं का पिटारा खोला .
Rajasthan News: स्वतंत्रता दिवस के 77वां समारोह के अवसर पर शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण कर मार्च फास्ट और परेड की सलामी ली. समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं सहित पुलिस, आर्मी के जवानों ने भव्य रंगारंग कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुतियां दी. वही समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जमकर घोषणाओं का पिटारा खोला .
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: राजस्थान में 15 अगस्त के बाद कांग्रेस में टिकट पर होगा बड़ा फैसला, ऐसे बनेगा पैनल
स्वतंत्रता दिवस के 77वें स्टेडियम समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने s.m.s. स्टेडियम में आमजन को संबोधित किया. साथ ही लाल, बाल, पाल और शहीद भगतसिंह सहित सभी शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि मुझे आज 15वीं बार यहां झंडा रोहण करने का मौका मिला है. मैं प्रदेश का दूसरा ऐसा मुख्यमंत्री हूं, जिसे मुख्यमंत्री के रूप में सब से ज्यादा झंडा फहराने का अवसर मिला हैं.
सरकारी योजनाओं में रजास्थान है न0-1
गहलोत ने आगे कहा कि सरकार ने 50 जिले बनाए. खेलों के क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक का आयोजन कर खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़े,, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हम हेल्थ सैक्टर में नम्बर वन. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं जानता का ट्रस्टी हूं,,, मुझे जनता के पैसे का सही उपयोग कर उससे जनता को लाभ देना है,, उसमें कोई कुछ भी बोले मुझे परवाह नहीं हैं,,, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम हेल्थ सेक्टर, नरेगा, इंदिरा रसोई जैसी योजनाओं में राजस्थान नंबर वन हैं.
मुसीबत में रहे जनता के साथ
लंपी में जिस गौवंश की मौत हुई, उस परिवार को 40 हजार का अनुदान दिया. अनुप्रति योजना में प्रतिवर्ष 50बच्चों को विदेशी पढ़ाया जा रहा हैं.
ट्यूरिज्म को बढ़ावा
ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्यूरिज्म को उधोग का दर्जा दिया गया है. इसके साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए
लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलो का हिस्टीशिटर की तरह थाने में फोटो लगाने व उन्हें सरकार नोकरी से वंचित रखने का निर्णय लिया गया.
जनता की सबसे बड़ी ताकत वोट
सीएम गहलोत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सबसे बड़ी ताकत वोट की होती है. इस ताकत के आगे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री भी नतमस्तक हो जाता है. इसलिए सभी अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि कहां की राजीव गांधी ने युवाओं की सूझबूझ और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें मतदान के अधिकार के लिए आगे बढ़ाया.
अपने मत का जरूर प्रयोग करें
मतदान करने की उम्र में बदलाव करते हुए 21 वर्ष से कम कर 18 वर्ष किया,,, ऐसे में मैं इस वर्ष पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह अपने मत का जरूर प्रयोग करें.
कई बड़ी योजनाओं की सौगात
स्वतंत्रता दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी. गहलोत ने कहा कि रामगढ़ बांध को ERCP के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा इस पर 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों में को ERCP से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा
इससे ERCP की परियोजना लागत 1665 करोड़ रुपये बढ़ जाएगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
खुला घोषणाओं का पिटारा
सीएम गहलोत ने घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि NFSA परिवारों के साथ-साथ जिन नॉन-NFSA परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी. उन्हें भी आज से शुरू हो रही अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी.
चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत घायल हुए लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को ₹5000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता था, इस योजना में सम्मान राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा करता हूं,,,कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होने पर पुलिस की सहायता करने वाले लोगों के लिए भी इस तरह की योजना लाई जाएगी.
राजस्थान पुलिस होगी सम्मानित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक सभी पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष “राजस्थान पुलिस पंचसती मेडल“ दिया जाएगा.
गहलोत ने कहा कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक के पदों पर पदोन्नति की व्यवस्था वर्तमान में परीक्षा के माध्यम से पूरी की जाती है,,, अब मैं इस ,व्यवस्था में बदलाव कर कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक पद तक की पदोन्नति की डीपीसी से घोषणा करता हूं.
ये रहे मौजूद
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ,विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक रफीक खान, खादी बोर्ड के चेयरमैन ब्रजकशोर शर्मा सहित आईएएस व आईपीएस अधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः Sikar News: नया जिला नीमकाथाना के डॉ राजेंद्र यादव बने नए CMHO, मिठाई खिलाकर किया स्वागत