Gold Price: औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को कमी दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 1 ग्राम सोने की कीमत 645 रुपये कम होकर 76,013 रुपये पर आ गई. अब सोने की कीमत गिरकर 76,658 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें 2025 रुपये की कमी आई. अब चांदी कीमत घटकर 87,035 रुपये हो गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2024, 06:30 PM IST
  • कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
  • कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
Gold Price: औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी

नई दिल्लीः Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को कमी दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 1 ग्राम सोने की कीमत 645 रुपये कम होकर 76,013 रुपये पर आ गई. अब सोने की कीमत गिरकर 76,658 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें 2025 रुपये की कमी आई. अब चांदी कीमत घटकर 87,035 रुपये हो गई है.

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट 

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 791 रुपये की गिरावट के साथ 75,862 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 791 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,862 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 1,441 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,609.33 डॉलर प्रति औंस रह गया.

कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट 

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,839 रुपये की गिरावट के साथ 88,541 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2025 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,839 रुपये यानी 2.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88,541 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 31,621 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार मं मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.58 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

यह भी पढ़िएः Kumbh Mela: क्या फ्री में ट्रेन की यात्रा करके जा सकेंगे प्रयागराज? जानें- रेलवे ने महाकुंभ को लेकर क्या अपडेट दिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़