जयपुरः चौमूं में फैक्ट्री मालिक को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलासा, आरोपी पहले भी कर चुके हैं 26 लाख रुपए की वसूली
Jaipur: जयपुर के चौमूं में ठगी की आपने कई वारदात देखी सुनी होगी, फिल्मों में भी ठगी के कई किस्से देखने को मिल जाते हैं, जयपुर के विश्वकर्मा में बंटी ओर बबली ने एक खत लिखकर ऐसा धमाल मचाया की एक फैक्ट्री मालिक लाखों रुपये गंवा बैठा. लेकिन लालच का शिकार हुए बंटी और बबली इस बार पुलिस के हत्थे.
Jaipur: जयपुर के चौमूं में हुई इस घटना की तस्वीरों में दिख रहे युवक और युवती बड़े शातिर किस्म के हैं. यह कहानी किसी फिल्म की नहीं है. यह एक रियल घटना है. एक वेब सीरीज देखकर युवक और युवती ने ब्लैकमेलिंग की वारदात को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया और जमकर मौज मस्ती की.
लेकिन बुरे का अंजाम भी बुरा ही होता है. आखिरकार एक साल बाद युवक और युवती सलाखों के पीछे पहुंच गए. कहते हैं लालच गला कटवाता है. बंटी और बबली की जोड़ी साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. लालच किया तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
दरअसल राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक फैक्ट्री संचालक को एक युवती और युवक मिलकर पिछले 2 साल से ब्लैकमेल कर रहे थे. फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी वायरल कर देने के नाम पर पिछले 2 साल से लगातार ब्लैकमलिंग कर 26 लाख रुपये अब तक वसूल कर चुके.
इस बार भी बंटी और बबली ने मिलकर 23 लाख रुपए की डिमांड कर डाली. लेकिन इस बार बंटी और बबली पुलिस के हत्थे चढ़ गए. अब आपको बताते हैं पूरी कहानी सिलसिलेवार.
प्रियंका वर्मा नाम की युवती विश्वकर्मा इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है.
किसी फैक्ट्री में राहुल बोहरा नाम के शख्स की छोटी बहन भी काम करती है और इसी वजह से राहुल बोहरा का इस फैक्ट्री में आना जाना रहता है. राहुल वोहरा चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल ईयर का स्टूडेंट है जो अक्सर अपनी बहन को छोड़ने के लिए फैक्ट्री में आता रहता है और इसी बहाने फैक्ट्री में काम कर रही प्रियंका से भी उसकी मुलाकात हो जाती है देखते ही देखते दोनों के बीच गहरी मित्रता हो जाती है. अब दोनों ने मिलकर फैक्ट्री के मालिक से रुपये ऐंठने की योजना बना ली.
राहुल वोहरा ने अपनी मित्र प्रियंका के साथ ब्लैकमेलिंग की योजना बनाई प्रियंका को फैक्ट्री में तमाम कमी खामियों टैक्स चोरी सहित कई अन्य गोपनीय जानकारी थी यह तमाम जानकारी उसने राहुल वोहरा को शेयर कर दी राहुल ने इन जानकारियों के लिहाज पर फैक्ट्री मालिक को अपना शिकार बनाया. राहुल ने फिल्मी स्टाइल में एक प्लान तैयार किया.
प्लान के मुताबिक 1 नम्वर 2021 को राहुल ने एक खत फैक्ट्री मालिक के नाम लिखा और 1 हजार रुपए देकर ऑटो चालक के जरिए फैक्ट्री के गार्ड तक पहुंचा दिया. गार्ड ने यह पत्र फैक्ट्री मालिक को दे दिया. और फैक्ट्री मालिक ने जब पत्र पढ़ा तो पैरों तले जमीन खिसक गई.
खत में लिखा था कि आपकी निजी जानकारियां अगर मैं वायरल कर दूंगा तो आपकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी. अगर यह जानकारी वायरल नहीं करवाना चाहते हो तो आप 11 लाख रुपए देने होंगे और रुपए एक बैग में रखकर. विद्याधर नगर में रेमंड शोरूम के सामने पेड़ के नीचे रखने होंगे. फैक्ट्री मालिक डर गया. राहुल के बताए मुताबिक ₹11 लाख रुपये बैग में रखकर पेड़ के पास रख दिए.
राहुल के मन में फिर लालच जगा.15 अक्टूबर 2021 को फिर से ऐसा ही एक पत्र लिखा. इस बार ब्लैकमेलर ने 15 लाख 25 हजार रुपये की मांग की. दूसरी बार भी फैक्ट्री मालिक ने ब्लैकमेलर की बताई गई जगह पर रुपयों से भरा बैग रख दिया.
पर कहते हैं ना कि लालच आखिरकार गला कटवा ही देता है. ब्लैकमेलर ने 26 दिसंबर 2022 को फिर से एक लिफाफा उसी तरह से ऑटो ऑटो से गार्ड गार्ड से मालिक तक पहुंचाया. इस बार ब्लैकमेलर ने 23 लाख रुपये की डिमांड की और 23 लाख रुपए से भरा बैग 5 जनवरी को उसी जगह पर रखने का जिक्र किया. लेकिन इस बार फैक्ट्री मालिक विश्वकर्मा पुलिस के पास पहुंच गया.
यहां थानाधिकारी रमेश सैनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया. अधिकारियों से बातचीत की... DCP वेस्ट वन्दिता राणा के निर्देशन में थानाधिकारी ने ब्लैकमेलर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कड़ाके की ठंड में विद्याधर नगर में सादा वर्दी में पुलिस के जवान खड़े रहे. इस बार पुलिस ने शातिर आरोपी को पकड़ने के लिए शातिराना प्लान बनाया.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रुपयों की जगह बैग में कागज के टुकड़े भर दिए और ऊपर ऊपर 500 के नोट रख दिए. रात 1:00 बजे विद्याधर नगर में पेड़ के नीचे बैग रखा गया. आरोपी युवक रात 1:00 बजे बाइक से रुपयों का बैग लेने पहुंचा जैसे ही बैग उठाया आसपास में सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और थाने में लाकर पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इस पूरे खेल में उस फैक्ट्री में काम करने वाली प्रियंका भी शामिल थी.
बस फिर क्या था पुलिस ने प्रियंका और राहुल वोहरा दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों ने ब्लैक मेलिंग की पूरी वारदात को कबूल की. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कहा कि एक वेब सीरीज देखकर ब्लैकमलिंग का प्लान तैयार किया. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- अजमेर: सोशल मीडिया पर चढ़ा था प्यार का खुमार, फिर नाबालिग को बनाया अपने हवस का शिकार