Rajasthan: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जयपुर पुलिस लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही है. कार्रवाई करते हुए बड़ी तादाद में वाहन पुलिस के द्वारा सीज किए जा रहे हैं, और बड़ी तादाद में नगदी व अन्य मूल्यवान वस्तुएं बरामद की जा रही है.एडिशनल पुलिस कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन एंड ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे वाहन जो एमवी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं, और प्राइवेट वाहन होने के बावजूद उसपर पुलिस लिखा है,पुलिस का चिन्ह लगा है या ऐसा कुछ लोगो लगा हुआ है. जिससे उस वाहन के सरकारी वाहन होने का आभास हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस की सख्ती होने पर असामाजिक तत्व एक शहर से दूसरे शहर में आने-जाने के लिए और प्रतिबंधित वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं.जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता और सख्ती बरती जा रही है. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश भर में इन दिनों पुलिस और तमाम प्रदेश की जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चेकिंग जारी है. बड़े पैमाने पर इस बार कैश की जब्ती की खबरें भी मिल रही हैं. क्योंकि चुनावी सीजन में धन-बल और प्रलोभन का सहारा लेकर मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है.


Reporter- Vinay Pant


ये भी पढ़ें- राजस्थान के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, पंजीयन शुरू, ऐसे करें आवेदन