Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को तबादलों पर लगी रोक को हटाने के फैसला जारी किया था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी एक बड़ा फरमान जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में अभी तबादले नहीं होंगे. दरअसल, शिक्षा मंत्री ने विभाग में अभी तबादले पर रोक लगाने को लेकर जयपुर सचिवालय स्थित अपने चेंबर के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसके बाद से मुख्यमंत्री के फैसले से सालों से थर्ड ग्रेड शिक्षक सहित अन्य पदों के तबादलों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की खुशी फिर से निराशा में बदल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा विभाग में अभी नहीं होंगे तबादले
बता दे कि राजस्थान की नवगठित सरकार ने 8 फरवरी को प्रदेश में तबादलों पर से बैन हटाने का आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार, 10 से 20 फरवरी के बीच में तबादले किए जाने थे, लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ये खुशी ज्यादा देर तक टीकी नहीं. क्योंकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्तमान नें शिक्षकों का ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि शिक्षा विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए भी मंत्री मदन दिलावर का यह बयान जारी कर दिया गया है. 



बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कुछ ही दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अभी शिक्षकों का तबादला कर पाना संभव नहीं है. ऐसा करने से छात्रों को परेशानी हो सकती है. साथ ही परीक्षा व्यवस्था में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा पूर्ण होने के बाद ही इस पर विचार किया जा सकता है. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद ही शिक्षा विभाग में तबादले होंगे. 


ये भी पढ़ें- Pratapgarh: मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 साल की जेल और जुर्माना