Rajasthan News: राजस्थान खान विभाग में ऑनलाइन नीलामी, 14 नए ब्लॉक्स के लिए शुरू हुई ई-खरीदी
Rajasthan News: राजस्थान खान विभाग में ऑनलाइन नीलामी शुरू हो चुकी है. 14 नए ब्लॉक्स के लिए शुरू हुई ई-खरीदी के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी, नागौर और डेह तहसील में हैं सभी ब्लॉक्स.
Rajasthan News: राजस्थान खान विभाग इन दिनों मेजर मिनरल्स के ब्लॉक्स की ऑनलाइन नीलामी को लेकर जोर दे रहा है. अब विभाग ने नागौर जिले के नागौर और डेह तहसील में लाइमस्टोन के 14 ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.इनमें 12 ब्लॉक छोटे आकार के हैं,प्रत्येक करीब 4.8 हेक्टेयर क्षेत्रफल का है, जबकि 2 ब्लॉक बड़े आकार के हैं.
ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के लिए भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी से 7 अगस्त तक टेंडर डॉक्युमेंट खरीदे जा सकेंगे। इसके आधार पर 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन नीलामी की यह प्रक्रिया चलेगी.
इनमें से 11 ब्लॉक नागौर जिले के नागौर तहसील में हरिमा क्षेत्र में हैं, 1 ब्लॉक पिथिसिया क्षेत्र में जबकि 1 ब्लॉक हरिमा और पिथसिया दोनों क्षेत्र में है। वहीं 2 बड़े ब्लॉक नागौर के अलावा डेह तहसील क्षेत्र में स्थित हैं. आपको बता दें कि नागौर जिले में कुल 21 लाइम स्टोन ब्लॉक्स के लिए ऑनलाइन नीलामी की जा रही है.
7 ब्लॉक्स के लिए नीलामी प्रक्रिया 10 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है. इस तरह कुल 21 ब्लॉक्स हैं, जो दोनों तहसील के करीब 14.71 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं.
लाइम स्टोन के 14 ब्लॉक्स की ऑनलाइन नीलामी
- पीएसबी 01 से लेकर पीएसबी 10 तक के ब्लॉक हरिमा क्षेत्र में
- पीएसबी 15 ब्लॉक हरिमा और पिथसिया क्षेत्र में स्थित
- पीएसबी 16 ब्लॉक पिथसिया क्षेत्र में स्थित
- पीएसबी 19 ब्लॉक हरिमा, खेतोलाव, पिथसिया, सरसानी, सोमणा में स्थित
- पीएसबी 20 ब्लॉक हरिमा, सरसानी, सोमणा में स्थित
- सभी 21 ब्लॉक 14.71 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थित
- यहां 481.7 मिलियन टन लाईमस्टोन के भंडार का आकलन
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का राज़ कब खुलेगा ?