Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने तबादलों से बैन हटा दिया.अब जलदाय विभाग में इंजीनियर्स के तबादले होंगे.लेकिन इससे पहले इंजीनियर्स की बैचेनी बढ गई है,क्योंकि सूची में सालों से एक ही सीट पर जमे इंजीनियर्स को हटना पड सकता है.हालां​कि विभाग में तबादलों को लेकर सोशल इंजीनियरिंग भी शुरू हो गइ है.आखिरकार कौन कौन से इंजीनियर्स कहां कहां सालों से जमे है,


तबादलों का मौसम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में एक बार फिर से तबादलों का मौसम आ गया है.जलदाय विभाग में इंजीनियर्स सोशल इंजीनियरिंग में जुट गए है,क्योंकि 10 से 20 फरवरी तक तबादले जो होने है.लेकिन अबकी बार जलदाय विभाग तबादलों में 3 बिंदुओं को जरूर ध्यान में रखेगा.पहला अतिरिक्त चार्ज पर फोकस कम,दूसरा दागियों को प्राइम पोस्टिंग से हटाना,तीसरा सालों एक रीजन या शहर में जमे इंजीनियर्स को बाहर भेजना.


अतिरिक्त चार्ज वाले इंजीनियर्स की भरमार


अधीक्षण अभियंता बांसवाडा सुनील गर्ग के पास तो तीन-तीन जिम्मेदारी है.इनके पास उदयपुर प्रोजेक्ट और रीजन के भी चार्ज है.वहीं सवाईमोधापुर एक्सईएन धर्मवीर यादव के पास एसई का चार्ज,जयपुर नार्थ एसई अजय सिंह राठौड के पास जयपुर रीजन-2 के एसीई,निशा शर्मा-एक्सईएन साउथ-3 के साथ एक्सईएन नार्थ-3 का चार्ज है.


विवादित या दागियों को हटाने की तैयारी


जलदाय विभाग में विवादित और दागी इंजीनियर्स को प्राइम पोस्टिंग से हटाने की तैयारी है.जिस तरह से चीफ इंजीनियर्स के तबादलों में ईडी के छापों की छाप देखी गई,ठीक उसी तरह दूसरे इंजीनियर्स को भी प्राइम पोस्टिंग से हटाया जाएगा,


जिसमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित,जयपुर वृत अधीक्षण अभियंता आरसी मीणा,जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट में फेयिर अधीक्षण सतीश जैन,शराबकांड में निलंबित बीसलपुर प्रोजेक्ट में एक्सईएन केशव श्रीवास्तव,अधीक्षण अभियंता एमपी सोनी,अधीक्षण अभियंता परितोष गुप्ता को प्राइम पोस्टिंग से हटाया जा सकता है.सतीश जैन तो राजनैतिक रुतबे के कारण सालों से जयपुर में जमे है.जलदाय मंत्री ने कन्हैयालाल चौधरी ने साफ कहा है कि सालों से जमे हुए इंजीनियर्स को हटाया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार कम हो.


सालों से सीट पर जमे रहने वालों पर फोकस


एसई नार्थ जयपुर अजय सिंह राठौड़ 5 वर्ष से अधिक,अरूण श्रीवास्तव ACE रीजन 1 5 साल से. मुकेश गोयल ACE अजमेर 3 वर्ष से अधिक,रामचन्द्र राड SE नागौर 3 वर्ष,रामनिवास मीणा ACE उदयपुर 2.5 वर्ष से अधिक, सुनील गर्ग SE बांसवाडा 3 वर्ष से अधिक,सुधीर बंसल SE सर्तकता जयपुर 4 वर्ष,देवेंद्र कोठारी एसई अर्बर जयपुर 6 वर्ष से अधिक, निशा शर्मा XEN जयपुर 5 वर्ष,छुट्टन लाल मीणा XEN डिवीजन 2 रूरल 5 वर्ष, संजय शर्मा XEN जयपुर 3 वर्ष,जेएसडी कटारा XEN जयपुर 2 वर्ष, भुवनेश कुलदीप AEN जयपुर 6 वर्ष,विरेन्द्र सिंह Aen फागी 4 वर्ष सेJen का भी चार्ज है 3 वर्ष से.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू,15 फरवरी है आखिरी डेट, इस दिन होगा मतदान