41 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण,पीएम मोदी बूंदी के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का करेंगे शिलान्यास
41 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण PM नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी देशभर में 1500 ओवरब्रिज 554 रेलवे स्टेशनों के साथ अंडरपास के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.
Jaipur News: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान को सौगातें दे रहे हैं. सोमवार 26 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 41 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. ये लोकार्पण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में 1500 ओवरब्रिज 554 रेलवे स्टेशनों के साथ अंडरपास के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.21 रेलवे स्टेशन और 112 अंडरपास ओवरब्रिज इनमें से राजस्थान में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले भी 17 हजार करोड़ रुपए के अधिक की परियोजनाओं का राजस्थान के लिए शिलान्यास किया था.
इसके अलावा पीएम मोदी ने जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का करीब 15 दिन पहले ही लोकार्पण किया था. खातीपुरा स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत योजना के तहत कर दिया. इस वजह से यात्रियों को भी लाभ हुआ है.
राजस्थान के जिन रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य हुए और जिनका लोकार्पण होना है उनमें रानी, फतेहपुर शेखावाटी, अजमेर जंक्शन,धौलपुर, पाली मारवाड़,ब्यावर, गोगामेड़ी, नीम का थाना, खेड़ली, सोमेसर, खैरथल, गोविंदगढ़, सांगानेर, फतेहनगर, दौसा, डीग, झालावाड़ सिटी और जवाई बांध रेलवे स्टेशन के साथ रायसिंह नगर, राजगढ़, बूंदी शामिल हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव इस साल देश में होने हैं. ऐसे में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. लगातार बैठकों का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई.
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विजय राहटकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया भी मौजूद रहे.