Rajasthan News : थप्पड़ कांड पर राठौड़ का पलटवार, बोले - कुछ भी कह सकते हैं गहलोत, नरेश उनकी पार्टी का था सदस्य
Naresh Meena : देवली उनियारा में SDM थप्पड़ कांड मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है.
Rajasthan News : देवली उनियारा में SDM थप्पड़ कांड मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत विपक्ष के वरिष्ठ नेता हैं वो कुछ भी कह सकते हैं. नरेश मीणा उनकी पार्टी का सदस्य था, जिम्मेदारी तो उनकी बनती है.
SDM थप्पड़ कांड मामले में सियाासी बयानबाजी लगातार जारी
देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के SDM थप्पड़ कांड मामले में सियाासी बयानबाजी लगातार जारी है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के इस मामले में सरकार का फेलियर बताते हुए कहा कि समय पर स्थितियां कंट्रोल कर ली जाती तो हालात नहीं बिगड़ते. हमने कई बार कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, यदि हम गलत हैं तो सरकार कार्रवाई करें.
गहलोत के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मैनें तो उनको गलत नहीं बताया. वो सरकार को फेलियर कहे तो अब विपक्ष है वरिष्ठ नेता भी हैं , वो कुछ भी कह सकते हैं.
सरकार का नहीं था कोई फेलियर
राठौर ने कहा कि सरकार का कोई फेलियर नहीं था, सरकार ने तत्परता दिखाई है. अपना काम किया है. मैनें कभी गहलोत साहब को गलत नहीं कहा. गहलोत ने खुद कहा है कि नरेश मीणा उनकी पार्टी का सदस्य था, तो अब जवाबदारी उनकी बनती है . गहलोत ने स्वीकारा है नरेश मीणा उनकी पार्टी का सदस्यता था तो यह फेलियर तो उनका है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने एक बार फिर दावा किया कि उपचुनाव की सभी सातों सिम बीजेपी जीत रही है. हमें अच्छे संकेत मिले हैं. सभी जगह पर सकारात्मक वोटिंग हुई है. हालांकि पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत कम हुआ है लेकिन हम जीत रहे हैं.
संतोषप्रद है मतदान प्रतिशत
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमने भी कोशिश की, लेकिन फिर भी जितना मतदान प्रतिशत हुआ है वह संतोषप्रद है. प्रदेश कार्यालय में चल रही संगठन आत्मक बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सतत प्रक्रिया है. भाजपा में सामान्य सदस्यता अभियान खत्म हो रहा है वही सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है. अब संघटनात्मक चुनाव होंगे जिसमें बूथ स्तर पर समिति या गठित की जाएगी इसके बाद मंडल जिला स्तर पर चुनाव होंगे प्रदेश के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. इन तमाम बातों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा की जा रही है.