Rajasthan News: यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आज का कई घरों में जश्न का माहौल है. कड़ी मेहनत के बाद कई लोगों ने आज यूपीएससी में सफलता हासिल की है. इनमें से एक प्रमुख नाम है ACS होम आनंद कुमार के पुत्र विनायक कुमार का नाम. IAS पिता का  बेटा भी आज IAS बन गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी सर्विस में शामिल होने के बाद विनायक शर्मा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया से पढ़ाई काफी डिस्टरबेंस होता है और इससे दूरी बनाना भी काफी मुश्किल है लेकिन अपने गोल को खोने का अगर डर रहता है तो इंसान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर कोई भी कठिन परीक्षा हो उसको पास कर सकता है. 


वहीं, जोधपुर में यूपीएससी के एग्जाम का परिणाम जारी होने के साथ ही खुशियों का माहौल है. जोधपुर की बेटी कृष्णा जोशी ने यूपीएससी एग्जाम में 73वीं रैंक हासिल कर देशभर में जोधपुर का नाम रोशन किया है.


कृष्णा जोशी के पिता अनिल जोशी पेशे से वकील हैं. कृष्णा जोशी की सफलता पर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है. कृष्णा के पिता अनिल जोशी ने बताया कि कृष्णा बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी. जोधपुर की एसपीएस स्कूल से 12वीं के बाद दिल्ली की श्रीराम लेडी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया.


उसके बाद वहीं पर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी महज 22 साल की उम्र में कृष्णा जोशी ने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी एक्जाम को न केवल क्रैक किया बल्कि 73 वी रैंक हासिल कर पूरे जोधपुर का नाम रोशन किया. उसके पिता ने बताया कि पिछले 3 साल से ना तो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में न हीं सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की. बल्कि 18-18 घंटे पढ़ाई करके यूपीएससी एक्जाम क्रैक किया.  


इसके अलावा पाली  जिले केअटबड़ा गांव के सानिया सीरवी पुत्री गोपाल सीरवी आईएएस परीक्षा में अंतिम रूप से 171वीं रैंक के साथ चयन हुआ. सीरवी समाज की पहली महिला हैं, जो यूपीएससी में चयनित हई. 


यह भी पढ़ेंः अलवर में दलित नाबालिग हुई जिहाद की शिकार, पिता काट रहा थाने के चक्कर, बोला- बेटी नहीं मिली तो कर लूंगा आत्महत्या


यह भी पढ़ेंः Jodhpur Lok Sabha Election Results 2024: जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए कितनी बड़ी चुनौती हैं कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा?