Rajasthan news: 50 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों के खातों में 1 हजार करोड़ की राशि ट्रांसर्फर,कहा- आभार सरकार
Rajasthan News: राजस्थान के 50 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों के लिए आज का दिन काफी खास रहा, सीएम अशोक गहलोत ने सिर्फ एक क्लिक पर मुख्यमंत्री आवास से खुशखबरी दी है. लाभार्थियों ने राशि मिलने के बाद सरकार का आभार जताया है.
Rajasthan News: आज मुख्यमंत्री आवास से 50 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों के खातों में पेंशन की राहत दी गई.सीएम गहलोत ने बजट दबाकर एक साथ लाखों लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रासंर्फर की.इस दौरान सीएम ने पेंशनधारियों से संवाद कर उनकी राय भी जानी.इस योजना में अब न्यूनतम 1 हजार रुपए की राशि सीधे लाभार्थियों को हर महीने मिलना शुरू हो गई.
50 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों को राहत
महंगाई से राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को बडी राहत दी.अब राजस्थान के 93 लाख पेंशनधारियों को न्यूनतम 1 हजार पेंशन मिलना शुरू हो गई है.आज सीएम ने 50 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों के खाते में 1 हजार करोड की राशि ट्रांसर्फर की.
इस दौरान सीएम गहलोत ने पेंशन योजना को सामाजिक सुरक्षा कानून में जोडने का ऐलान किया.उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद हर वर्ष 15 प्रतिशत पेंशन की राशि बढेगी.मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस एक्ट पर काफी काम हो गया है,लगातार सामाजिक सुरक्षा कानून पर काम किया जा रहा है.इसके अलावा महंगाई राहत कैंप के लिए दूसरे राज्यों में भी चर्चाएं है.दूसरे राज्य भी राजस्थान से कैंप की सफलता की जानकारी मांगी है.
लाभार्थी बोले,आप फिर से सीएम बन जाओ
सीएम ने वीसी के जरिए लाभार्थियों से सीधा संवाद कर कई सुझाव मांगे. इस दौरान सीएम ने सवाल पूछा कि आपका कोई सुझाव हो तो बताए.तब एक बुजुर्ग लाभार्थी ने कहा कि आप फिर से सीएम बन जाओ.फिर सीएम बनकर अगले साल 15% बढ़ी हुई पेंशन मिले.भरतपुर के लाभार्थी मनोज कुमार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की रखी बात.इस पर सीएम बोले कि पीएम मोदी को पेट्रोल डीजल सस्ता करने के पत्र लिखूंगा.
वहीं, बांरा से एक लाभार्थी सीएम ने बात करते हुए भावुक हो गई.जिसके बाद लाभार्थी की बेटी ने सीएम को भजन गाकर सुनाया.मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पिछली सरकार ने एक रूपए भी पेंशन की राशि में बढोतरी नहीं की.लाभार्थियों ने कहा कि आपका दर्द हमारा दर्द,आप जल्द से जल्द ठीक हो जाओ.
96 फीसदी राशि राज्य सरकार द्धारा दी जा रही
93.50 लाख पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना का लाभ मिल रहा है.साढ़े चार साल में 35.62 लाख नए पेन्शनर्स जुडे है.इस योजना में 96 फीसदी से ज्यादा राशि राज्य सरकार द्धारा दी जा रही है.
जाने किस जिले में कितने लाभार्थियों को राहत
अजमेर में 2,03,152, अलवर में 2,79,378,बांसवाड़ा में 1,30,703, बारां में 77,155, बाड़मेर में 1,85,083,भरतपुर में 1,75,399, भीलवाड़ा में 1,96,793, बीकानेर में 1,42,131, बूंदी में 87,970, चित्तौड़गढ़ में 1,32,621, चूरू में 1,54,918,दौसा में 1,01,702, धौलपुर में 86,701, डूंगरपुर में 95,769, श्रीगंगानगर में 1,38,720, हनुमानगढ़ में 1,54,412, जयपुर में 4,41,922, जैसलमेर में 29,133,जालोर मे 1,51,340, झालावाड़ में 1,35,300, झुंझुनूं में 1,76,548, जोधपुर में 2,47,115, करौली में 97,803, कोटा में 1,17,130,नागौर में 3,02,562, पाली में 1,95,116, प्रतापगढ़ में 57,081,राजसमंद में 1,06,237, सवाई माधोपुर में 82,027, सीकर में 2,13,925, सिरोही में 80,179, टोंक में 1,29,178 उदयपुर में 2,16,766 पेंशनर्स को पेंशन की राशि ट्रांसर्फर की गई.
ये भी पढ़ें- राजस्थान की वो 60 सीटें, जहां कांग्रेस चुनाव से पहले ही घोषित कर सकती है उम्मीदवार, BJP के लिए हो सकती है परेशानी