Rajasthan News: राजस्थान का उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बनकर उभरा है,ट्रैवल प्लस लीजर रीडर्स अवॉर्ड ने दुनिया के टॉप 25 सबसे पसंदीदा शहरों को सूची तैयार की है,जिसमें मैक्सिको का ओकासा पहले स्थान पर,उदयपुर दूसरे स्थान पर और मुंबई दसवें स्थान पर है.ट्रैवल प्लस लीजर ने दुनिया के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों की सूची जारी की है.


राज्य सरकार की पर्यटन नीतियों का प्रयास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा ने उदयपुर की सुरक्षा को विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान मिलने पर खुशी जताई है,उन्होंने कहा,"दुनिया के सबसे पसंदीदा शहरों में सूची में शामिल होना शहर की विरासत,कला-संस्कृति, व्यंजन,आतिथ्य और लोगों के प्रति सम्मान दिखाता है.


पर्यटन प्रेमी इस शहर में बार-बार आते हैं,राजस्थान सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है.राज्य सरकार की पर्यटन नीतियों और पर्यटन उद्योग में चाहने वालों के सामूहिक प्रयासों के कारण, दुनिया भर के पर्यटक स्थल अपने देश में लौटते समय  यादें छोड़ जाते हैं.


दुनिया के 25 सबसे पसंदीदा शहर


ओकासा-मेक्सिको, उदयपुर-भारत, क्योटो-जापान, उबुद-इंडोनेशिया, सैन मिगुएल डे अलेंदे-मेक्सिको, मेक्सिको सिटी-मेक्सिको, टोक्यो—जापान, इस्तांबुल-तुर्की, बैंकॉक-थाईलैंड, मुंबई-भारत, चियांग माई-थाईलैंड, फ्लोरेंस-इटली, लुआंग प्रबांग-लाओस, मराकेश-मोरक्को, रोम-इटली, मेरिडा-मेक्सिको, सियामी-कंबोडिया, सिंगापुर-सिंगापुर, चार्ल्सटन-यूएसए, लिस्बन-पुर्तगाल, सांताफ़े-मैक्सिको, होबार्ट-ऑस्ट्रेलिया, ग्वाडलाजारा-मेक्सिको, पोर्टो-पुर्तगाल,ओसाका—जापान.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट, 24 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश