Rajasthan News: राजस्थान में संघ की ओर से जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयंसेवक संचलन करेंगे. वहीं शारीरिक प्रदर्शनों से शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी का संबोधन होगा. इस कड़ी में सांगानेर में स्वयंसेवक 11 से 14 अक्टूबर तक ''पराक्रम'' दिखाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: खेती में अतिरिक्त सल्फर के कारण एसएसपी उर्वरक अधिक लाभदायक



विजयादशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाए जाने वाले छह उत्सवों में एक प्रमुख उत्सव है. इस अवसर पर संघ की ओर से शाखाओं या नगरों में शस्त्र पूजन और संचलन निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है. जयपुर महानगर में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अलग अलग समय पर संचलन आयोजित किए जा रहे हैं. त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र में 11 अक्टूबर को पथ संचलन किया जाएगा. 


 



कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी रहेंगे, वहीं मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज राजेंद्र सिंह चौधरी होंगे. वहीं सांगानेर महानगर के हजारों पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक 11 से 14 अक्टूबर तक 6 नगरों के 6 स्थानों पर ''पराक्रम'' का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में विभिन्न शरीरिक कार्यक्रम किए जाएंगे, जिनका स्वयंसेवक सुबह-शाम नियमित शाखाओं पर प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वयंसेवक घर-घर जाकर हिंदू समाज के प्रबुद्धजनों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर कार्यक्रम में आमंत्रित भी कर रहे हैं. 


 



सांगानेर विभाग संघ चालक रामकरण एवं महानगर संघ चालक आशीष कुमार ने बताया कि विजयादशमी पर हिन्दू समाज में पौरूष और पराक्रम का जागरण होता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर महानगर की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में नियुद्ध, दण्ड प्रहार, दण्डयुद्ध, समता, पदविन्यास, आसन, दण्डयोग, व्यायाम-योग, घोष आदि शारीरिक विषयों का सामूहिक प्रदर्शन होगा. 


 



इन कार्यक्रमों में ''शौर्य दर्शन-2024'' में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सरकार्यवाह श्री सुरेश जोशी ''भैयाजी'' सुदर्शन-2024 में अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख श्री अनिल ओक, अभ्युदय-2024 में राजस्थान क्षेत्र प्रचारक श्री निम्बाराम, स्वराज-2024 में विभाग प्रचारक चैतन्य जी, तेजस-2024 में सह जयपुर प्रान्त प्रचारक श्री विशाल कुमार व पराक्रम-2024 में जयपुर प्रान्त सेवा प्रमुख श्री सूर्य प्रकाश का मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन मिलेगा.